IND vs AUS: काली पट्टी बांधकर मैदान में अचानक क्यों उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी?

IND vs AUS 2024: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के सभी खिलाड़ी मैदान पर बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Sports Desk: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन अचानक टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर बाहों में काली पट्टी बांधकर उतरे, इसके बाद सभी लोग देखकर हैरान हो गए। लोगों के मन में या प्रश्न उठने लगा कि आखिर खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलने क्यों आए? दरअसल, गुरुवार 26 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इसके बाद देश भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। ऐसे में टीम इंडिया ने भी उनके सम्मान के लिए मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने आई।

देश के लिए कई बड़े और अहम योगदान देने वाले डॉ मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार देर रात दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान हो गया। लंबे वक्त से वह बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया। लेकिन, ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था और रात के 10:00 बजे अचानक से खबर आएगी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अब इस दुनिया में नहीं रहे।

Latest Videos

 

 

डॉ मनमोहन सिंह ने देश के लिए दिए बड़े योगदान

साल 2004 से लेकर 2014 तक करीब 10 साल डॉक्टर मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री रहे। अपने कार्यकाल में उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को काफी लाभ पहुंचाया। फाइनेंस मिनिस्टर के तौर पर भी उन्होंने काफी अच्छे काम किए। इस बड़े योगदान देने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उनके सम्मान में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर खेलने आए और श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

पूर्व क्रिकेटरों ने दी श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ मनमोहन सिंह को हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह जैसे बड़े क्रिकेटरों ने भी उनके प्रति शोक जताया।

 

 

 

 

दूसरे दिन भी मजबूत स्थिति में दिख रहा है ऑस्ट्रेलिया

बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट के दूसरे दिन के स्कोर पर नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कंगारुओं ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 476 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की लाजवाब पारी खेली। पहले इनिंग में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है और खबर लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट खोकर 35 रन बनाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

सिराज की गेंद ने निकाल दी लाबुशेन की हवा, दर्द से मैदान पर बैठ गए, देखें VIDEO

भारत-ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के बीच अबतक के 3 बड़े विवाद, 1 में हो गई थी हाथापाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts