VIDEO: सिराज के टोटके ने कर दिया कंगारुओं के साथ खेल, फंस गया बल्लेबाज

Published : Dec 15, 2024, 11:36 AM ISTUpdated : Dec 15, 2024, 12:34 PM IST
Ind vs aus Brisbane test Mohammad Siraj changes the bell and got wickets of marnus labuschagne watch viral video

सार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ बेहद मजबूत दिख रही है। 

ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में कंगारुओं की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। पहले दिन का खेल बारिश के भेंट चढ़ गया था और महज 13.2 ओवर ही फेंका गया। लेकिन, दूसरे दिन की शुरुआत में बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट झटके। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी ने एक विकेट लिया। विकेट गिराने के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच के दौरान एक अजीब टोटका किया। उनका अनोखा कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल है।

सिराज के टोटके में फंसे लाबुशेन

मोहम्मद सिराज ने यह अनोखा उपाय मैच के 33वें ओवर में अपनाया। मार्नस लाबुशेन अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। मोहम्मद सिराज जब गेंदबाजी करने आए, तो ओवर की दूसरी गेंद पर लाबुशेन और उनके बीच नोंकझोंक देखने को मिली। सिराज ने उनके इस बर्ताव पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया। उन्होंने अपना माइंड गेम लगाते हुए विकेट के फेल्स को बदल दिया। लाबुशेन सिराज के इस अनोखे कारनामे को देखा और वह बल्लेबाजी करने गए, तब वापस से देश को पहले जैसे सेट कर दिया। लेकिन, बल्लेबाज का यह तिकड़ी काम नहीं किया और वह अगले ही ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर कैच आउट हो गए। सिराज के द्वारा किया गया टोटका एक तरह से सफल हो गया।

 

 

पहले भी किए गए हैं ऐसे टोटके

यह पहली बार नहीं है जब मोहम्मद सिराज ने देश को बदला है। इससे पहले भी इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट ने लाबुशेन के खिलाफ यह टोटका आजमाया था और वह इसमें सफल हुए थे। तेज गेंदबाज के द्वारा किए गए यह टोटके के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। उनके द्वारा किया गया अनोखा कार्य जमकर वायरल हो रहा है। बैट्समैन का ध्यान भटकने के लिए अक्सर खिलाड़ी ऐसे अजीब करना में करते रहते हैं।

ट्रेविस हेड भारत के सामने फिर बने दीवार

गाबा टेस्ट में तीसरे सेशन की शुरुआत हो चुकी है और कंगारू इस समय काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ शतक जड़ा है। 124 रन बनाकर अभी भी वह दीवार की तरह पड़े हुए हैं और उनके साथ स्टीव स्मिथ (86 रन) अच्छे से निभा रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों को इन दोनों बल्लेबाजों को जल्द ही निपटना होगा अन्यथा की मुकाबला उनके गिरफ्त से बहुत दूर चला जाएगा।

यह भी पढ़ें:

'शोले वाले सिक्के' ने कप्तान रोहित को फंसाया, दिखा हरा घास, लेकिन कुछ नहीं खास

सांसदों का क्रिकेट मुकाबला: कौन-किसके खिलाफ उतरेगा मैदान में, देखें लिस्ट

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा