सांसदों का क्रिकेट मुकाबला: कौन-किसके खिलाफ उतरेगा मैदान में, देखें लिस्ट

Published : Dec 14, 2024, 09:24 PM ISTUpdated : Dec 15, 2024, 12:00 AM IST
Friendly cricket match of MPs

सार

टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता फैलाने हेतु सांसदों का क्रिकेट मैच आयोजित। लोकसभा स्पीकर बनाम राज्यसभा चेयरमैन की टीमों के बीच होगा रोमांचक मुकाबला।

RajyaSabha Chairman XI Vs LokSabha Speaker XI: टीबी जैसी घातक बीमारी को देश से उन्मूलन के लिए जागरूकता के उद्देश्य से सांसदों का फ्रेंडली मैच आयोजित है। शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सांसदों का प्रतिनिधिमंडल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर आमंत्रण दिया। लोकसभा अध्यक्ष, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं।

मैत्री मैच का आमंत्रण स्पीकर ने स्वीकारा

सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनके आमंत्रण को ओम बिरला ने सहर्ष स्वीकार किया। बिरला ने 15 दिसंबर रविवार को होने वाले इस मैच में अपनी उपस्थिति पर सहमति जता दी है। मैच रविवार सुबह 9 बजे दिल्ली में इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचन्द्र नेशनल स्टेडियम में आयोजित है। यह 20-20 मैच है। इस मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और संसद टीवी पर किया जाएगा। टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से इस मैत्री क्रिकेट मैच में स्पीकर इलेवन टीम की कप्तानी अनुराग ठाकुर तो चेयरमैन इलेवन की कमान किरेन रिज़िजू के हाथ में होगी।

 

 

कौन होगा किस टीम में?

लोकसभा स्पीकर इलेवन

  • अनुराग सिंह ठाकुर ( कप्तान)
  • गुरमीत सिंह हायर
  • मनोज तिवारी
  • दीपेन्द्र सिंह हुड्डा
  • के राम मोहन नायडू
  • तेजस्वी सूर्या
  • राजीव प्रताप रुडी
  • चन्द्रशेखर रावण
  • लावु श्री कृष्णा
  • दुष्यंत सिंह
  • अरुण गोविल
  • मुरलीधर मोहल
  • राजेश वर्मा
  • ओम प्रकाश राजे निंबालकर
  • देवेश शाक्य
  • पुष्पेंद्र सरोज
  • सागर ईश्वर खंडारे
  • निशिकांत दूबे
  • अप्पाला नायडू कालीसेट्टी

राज्यसभा चेयरमैन 11

  • किरेन रिज़िजू ( कप्तान)
  • कमलेश पासवान
  • मोहम्मद अज़हरुद्दीन
  • इमरान प्रतापगढ़ी
  • राघव चड्ढा
  • डेरेक ओ ब्रायन
  • नीरज डांगी
  • सीएम रमेश
  • सौमित्र ख़ान
  • के सुधाकर
  • अनिल कुमार यादव
  • विजय कुमार दुबे
  • सुरेंद्र सिंह नागर
  • नीरज शेखर
  • अशोक मित्तल
  • अमरपाल मौर्य
  • दुराई वाइको
  • तोखन साहू
  • रवि किशन

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी के 11 संकल्प: मंत्री-सांसदों से लेकर देश की 140 करोड़ जनता से भी अपील

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा