'उत्सव की तैयारी करो...' गाबा में गंभीर के सेलिब्रेशन पर फैंस ने उड़ाए मजाक!

Ind vs Aus: टीम इंडिया ने गाबा टेस्ट मैच में चौथे दिन फॉलोऑन के खतरे को बचा लिया है। अभी भी भारत ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप सिंह अभी नाबाद क्रीज पर डटे हैं।

 

Gautam Gambhir celebration in Gabba: ब्रिस्बेन में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के आखिरी सेशन में खूब मनोरंजन हुआ। भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप सिंह ने गाबा के मैदान पर समा बांध दिया। दोनों दिन के आखिरी ओवर तक लड़ते रहे और टीम इंडिया को फॉलोऑन के खतरे से बाहर कर दिया। फॉलोऑन से बचने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर खुशी से झूम उठे। गंभीर की खुशी देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे भारतीय टीम ने गाबा टेस्ट में जीत हासिल कर ली हो।

गंभीर के सेलिब्रेशन पर फैंस ने लिए मजे

जब टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचने के लिए चार रनों की आवश्यकता थी, उस समय आकाशदीप ने पैट कमिंस की गेंद पर स्लिप फील्डर के ऊपर से चौका जड़ दिया और टीम इंडिया को इस खतरे से बाहर कर दिया। बाउंड्री लगने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में काफी उत्साहित नजर आए। वह खिलाड़ियों के साथ हाई-फाई करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस मोमेंट वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस गंभीर के इस रिएक्शन के बाद उनके मजे लेने शुरू कर दिए हैं और जमकर ट्वीट कर रहे हैं।

Latest Videos

एक X यूजर ने मजेदार ट्वीट करते हुए एक मीम पोस्ट किया, जिसमें उसने लिखा कि "उत्सव की तैयारी करो।" उनका यह पोस्ट गौतम गंभीर की खुशी को लेकर था।

 

 

एक और X यूजर ने गौतम की की खुशी पर मजेदार ट्वीट किया। उन्होंने लिखा "अरे भाई फॉलोऑन बचाया, मैच नहीं जीते।" साथ ही, उन्होंने एक हंसने वाला इमोजी भी लगाया है।

 

 

इस यूजर ने विराट कोहली के रिएक्शन पर ऊपर मजे लेते मजेदार कमेंट किया। आकाशदीप के छक्के पर कोहली गेंद को ऊपर की ओर देख रहे थे।

 

 

हेड कोच गौतम गंभीर के सेलिब्रेशन पर एक यूजर ने लिखा कि "हम जीत गए।"

 

 

बुमराह-आकाशदीप ने बचाई लाज 

चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की ओर से आखिरी विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप सिंह ने देखो 54 गेंद पर 39 रनों की साझेदारी की। आकाशदीप 27 रन और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर अभी भी फ्रिज पर डटे हुए हैं। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 445 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) ने शतकीय पारी खेली थी।

 

 

यह भी पढ़ें:

ब्रिस्बेन में 3 रन बनाकर भी कोहली ने तोड़ डाला द्रविड़ का 'विराट' रिकॉर्ड

'भाभीजी बिजली गिरा रहीं...', सूर्या की चमकती तस्वीर पर फैंस ने लिए मजे

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
CM Yogi ने जब Priyanka Gandhi के बैग का उड़ाया मजाक, दिया करारा जवाब #Shorts
Shivraj Singh Chauhan: किसानों की बढ़ेगी आय, इन 6 सूत्रों पर काम कर रही सरकार #Shorts
Diljit Dosanjh Kashmir Visit: Dal Lake में दिलजीत दोसांझ लिया कहवा का स्वाद, देखें Video
Diljit Dosanjh Kashmir Visit: जब कहवा वाले ने जीत लिया दिलजीत दोसांझ का दिल, जमकर की बात #Shorts