'पलटू समझे क्या...', नीतीश रेड्डी की धमाकेदार सेंचुरी पर फैंस का मजेदार रिएक्शन

Published : Dec 28, 2024, 01:31 PM ISTUpdated : Dec 28, 2024, 02:54 PM IST
Ind vs aus melbourne test nitish kumar reddy 1st  century fans reacted on social media x watch funny moments

सार

IND vs AUS 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक जड़ दिया है। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक नीतीश अभी भी 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

Nitish Kumar Reddy century fans reaction goes viral: मेलबर्न में भारतीय टीम की लड़खड़ाती पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने एक खिलाड़ी 'हनुमान' बनकर सामने आ गया। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी है। नीतीश कुमार ने दूसरे दिन खुशी से झूम रहे कंगारुओं को दूसरे दिन पानी पिला दिया। उन्होंने सारे गेंदबाजों को जमकर टारगेट में लिया और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में ही नीतीश ने अपने नाम का बिगुल बजा दिया था। अब उन्होंने मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर शतक लगाकर अपने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। यह पल उनके लिए इसलिए खास है, क्योंकि मैदान में उनके पिता मौजूद थे।

दरअसल, भारत की पहली पारी में 221 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि अब टीम इंडिया जल्द ही सिमट जाएगी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के सामने नीतीश कुमार दीवार बनकर खड़े हो गए और 105 रनों की पारी खेल कर वापसी करा दी। शतक जोड़ने के बाद उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। हाफ सेंचुरी जाने के बाद ही उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के एक शानदार स्टाइल में सेलिब्रेट किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया गया पहला शतक के बाद फैंस ने नीतीश पर जमकर प्यार बरसाना शुरू कर दिया और एक के बाद एक शानदार ट्वीट देखने को मिला।

 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने नीतीश के शतक पर उनकी तस्वीर लगाकर शानदार कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा कि "नीतीश नाम सुनकर नेशनल खिलाड़ी समझे क्या, इंटरनेशनल है अपना नीतीश।"

 

 

वहीं, एक और X यूजरनेम नीतीश की शतक झूम उठे और उनकी तारीफ करने से नहीं चुके। उन्होंने, शक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "असली बाहुबली वह होता है, जो दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारता है। स्वागत कीजिए क्रिकेट के नए बाहुबली नीतीश कुमार रेड्डी का।"

 

 

नीतीश कुमार की सेंचुरी पर एक और यूजर ने मजेदार तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा। X यूजर ने लिखा कि "नीतीश नाम सुनकर पलटू  समझे क्या, अपन पलटेगा नहीं नीतीश रेड्डी।"

 

 

एक यूजर ने मजेदार मीमस अपने अकाउंट के जरिए शेयर किया। इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मिलकर नीतीश कुमार रेड्डी को गोद में उठा रखे हैं।

 

 

नीतीश कुमार रेड्डी की शतक के चलते एक यूजर इतना खुश हो गया कि उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का जिक्र भी कर दिया। उसने लिखा कि "क्रिकेट हो या राजनीति नीतीश नाम हमेशा ट्रेडिंग में ही रहता है।"

यह भी पढ़ें:

VIDEO: मेलबर्न में पुष्पा बनें नीतीश रेड्डी, हाफ सेंचुरी के बाद दिखाया स्वैग

रोहित शर्मा सिडनी में खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट? संन्यास की खबरों ने मचाई सनसनी

 

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?