Yashasvi Jaiswal: भारतीय होनहार युवा क्रिकेटर यशस्वी जयसवाल 28 दिसंबर को 23 वर्ष के हो चुके हैं। बाएं हाथ का यह ओपनर बल्लेबाज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उनके बल्ले से लगातार रन आ रहे हैं।
Yashasvi Jaiswal Birthday: भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आज 23 साल के हो चुके हैं। छोटी सी उम्र में बाएं हाथ का यह खिलाड़ी किसी पहचान की मोहताज नहीं है और अब तक कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट में भी उन्होंने 82 रनों की पारी खेली। खराब किस्मत के चलते वह रन आउट हो गए और शतक से चूक गए। जिस तरह से यह बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए खेल रहा है उसे देखकर ऐसा लगता है, कि इनका फ्यूचर उज्जवल है।
भारतीय ओपनर जायसवाल कमाई के मामले में भी अब काफी आगे निकल चुके हैं। शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले यशस्वी जयसवाल अब कमाई में भी हिट हैं। क्रिकेट सीखने के लिए कभी टेंट में रात गुजरने वाला यह बल्लेबाज आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन गया है। यशस्वी की नेटवर्क आज सातवें आसमान को छू रही है। इस समय वह लग्जरी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। आईए जानते हैं कि इस होनहार खिलाड़ी के पास कितनी संपत्ति है और कमाई का जरिया क्या है?
बताए गए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 में यशस्वी जयसवाल की नेटवर्थ बढ़कर 16 करोड़ रुपए जा पहुंची है। क्रिकेट के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी खासी रकम कमाते हैं। उनका सालाना इनकम लगभग 4.8 करोड़ रुपए के आसपास बताया जाता है। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स इस खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। इससे पहले उन्हें 4 करोड़ रुपए मिलते थे। यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल एक पेंट की दुकान के मालिक हैं। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि एक पेंट दुकानदार के बेटे होने के बावजूद, वो कितनी मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंचे होंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट से यशस्वी की कमाई की बात करें, तो उन्हें बीसीसीआई कांट्रैक्ट के बी कैटेगरी में रखा गया है। जिसके लिए उन्हें बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल आफ इंडिया से हर साल 3 करोड़ रुपए मिलते हैं। लगातार प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी की ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा हो चुकी है। इस खिलाड़ी को फायरबोल्ट, JBL इंडिया और बोट जैसी बड़ी कंपनियां विज्ञापन के लिए पैसे देती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह कंपनियों से बड़ी रकम वसूलते हैं।
यह भी पढ़ें:
विराट या जायसवाल: किसकी गलती से टीम इंडिया को मेलबर्न में मिल सकती है हार? VIDEO
VIDEO: मेलबर्न में पुष्पा बनें नीतीश रेड्डी, हाफ सेंचुरी के बाद दिखाया स्वैग