क्या मेलबर्न टेस्ट में हार या ड्रॉ करने पर WTC फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया?

Published : Dec 28, 2024, 11:39 AM ISTUpdated : Dec 28, 2024, 02:43 PM IST
The WTC points table will look like this if the BGT ends in a draw (1-1) and SL defeats AUS 2-0. In short,, India needs to win the series to qualify pic.twitter.com/9HhNqJaTTG— Rahul Patil (@BottomHandSix) December 28, 2024

सार

WTC 2023-25: भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की राह अब कठिन दिखाई दे रही है। मेलबर्न टेस्ट में भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने हार के कगार पर खड़ी है। 

Team India WTC Final Scenario: टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में पहुंचने की उम्मीदें लड़खड़ा रही हैं। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही हैं। इस मैच में रोहित बीग्रेड को जीत दर्ज करना मुश्किल लग रहा है। भारत को यदि इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है, तो फिर फाइनल का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा। अभी भी सिडनी में एक मुकाबला खेलनार बाकी है।

ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में 55.88% के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई। इससे पहले तक भारत का प्रतिशत 57.29 था। फिलहाल अंक तालिका में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका (63.33%) और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (58.89%) मौजूद है।

 

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्वाइंट्स टेबल में अभी 8 अंकों का फैसला है, जो दो ड्रॉ टेस्ट के बराबर है। टीम इंडिया के पास अभी मेलबर्न के बाद सिडनी टेस्ट बाकी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबले खेलने हैं। यदि मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होता है, तो सिडनी में खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण हो जाएगा।

आइए कुछ पॉइंट्स के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि भारत की WTC फाइनल 2025 में पहुंचने की संभावनाएं क्या हैं?

1. टीम इंडिया यदि मेलबर्न टेस्ट हार जाती है और सिडनी टेस्ट मैच में जीत दर्ज करती है, तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 श्रृंखला 1-2 पर खत्म होगी। उसी के साथ 118 पॉइंट पर भारत समाप्त करेगा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का सीरीज निर्णायक हो जाएगा।

2. भारत मेलबर्न टेस्ट हार जाता है और सिडनी में जीतकर सीरीज को दो-दो से बराबर कर लेता है, तो इंडिया के 126 अंक और 55.26% हो जाएंगे। उसे स्थिति में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ दो ड्रॉ या एक जीत के साथ आगे निकल जाएगा।

3. यदि भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ करती है और सिडनी में जीत दर्ज करती है, तो उस स्थिति में उसके 130 अंक और 57.01% हो जाएगा। यहां तक पहुंचाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में जाकर 2-0 से श्रृंखला जीतना होगा।

4. रोहित शर्मा की भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ करने के बाद सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करती है, तो उसके 122 पॉइंट्स और 53.50 परसेंटेज हो जाएंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में जाकर दोनों टेस्ट मैच जीतना होगा।

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL