'मेरी इजाजत के बिना ...' एयरपोर्ट पर लेडी रिपोर्टर से क्यों नाराज हुए कोहली?

Published : Dec 19, 2024, 06:03 PM IST
Ind vs Aus Melbourne test virat kohli clashes with media on airport king bgt 2024

सार

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच 26 नवंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मेलबर्न पहुंच चुके हैं। मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली के साथ एक अजीब घटना हुई। 

Virat Kohli clashes with media on airpot: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे क्रिकेट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया मेलबर्न पहुंच चुकी है। टीम के सभी खिलाड़ी मेलबर्न लैंड हो चुके हैं। इस बीच एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और मीडिया के बीच अचानक से तीखी बहस हो गई। विराट कोहली को लगा कि मीडिया की टीम उनके बच्चों की तस्वीरें ले रही हैं, इसके बाद वह प्रेस पर पूरी तरह भड़क गए। हालांकि, बाद में भारतीय बल्लेबाज ने इस गलतफहमी को दूर भी कर दिया।

जब कैमरामैन को देख विराट ने खोया आपा

ऑस्ट्रेलिया की एक मीडिया चैनल 7 न्यूज के अनुसार, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक टीवी की रिपोर्टर के ऊपर अपना गुस्सा दिखाया। उन्हें लगा कि उसका कैमरामैन उनके परिवार और बच्चों की फोटो ले रहा है। जिसे देख विराट कोहली अपना आपा खो बैठे। इसके ऊपर विराट कोहली ने जवाब देते हुए कहा कि "मुझे मेरे परिवार और बच्चों के साथ प्राइवेसी चाहिए, मेरी इजाजत के बिना आप शूट नहीं कर सकते।"

 

 

कोहली के साथ हुई गलतफहमी

टीवी चैनल रिपोर्ट में एक जर्नलिस्ट ने बताया कि विराट कोहली कैमरे को देखने के बाद गुस्सा हो गए। उन्हें लगा की कैमरामैन उनके परिवार और बच्चों की तस्वीर खींच रहा है, लेकिन यह गलतफहमी थी। बाद में यह पता चला कि कैमरामैन के कैमरे कोहली के बच्चों की ओर नहीं थे। बाद में भारतीय क्रिकेटर ने बातचीत करके मामले को निपटा दिया। भारतीय क्रिकेटर कोहली को हर एक समय अपने बच्चों को लेकर प्राइवेसी करते हुए देखा जाता है।

स्टैंड में नजर आई थीं अनुष्का

विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए हमेशा उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा स्टैंड में नजर आती रहती हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी अनुष्का शर्मा को टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया। दोनों एक-दूसरे को काफी ज्यादा समय देते हैं। विराट और अनुष्का के दो बच्चे हैं। इसी साल अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को जन्म दिया। उनकी एक बेटी भी हैं, जिसका नाम वामिका है। विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ काफी खुश और एंजॉय करते हुए देखे जाते हैं। ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि जल्द ही वह लंदन शिफ्ट होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें-

टीम इंडिया को हर हाल में जितना होगा मेलबर्न, दांव पर WTC फाइनल

'बेस्ट जोड़ी...' नताशा को बेस्ट फ्रेंड के साथ देख फैंस ने लिए मजे, VIDEO

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL