टीम इंडिया को हर हाल में जितना होगा मेलबर्न, दांव पर WTC फाइनल

BGT 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

 

Ind vs Aus Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। इस सीरीज में अब करो या मरो वाली स्थिति दोनों ही टीमों के लिए पैदा हो गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पर्थ टेस्ट भारत ने जीता, एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने हार का बदला लिया और ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। ऐसे में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। अब आने वाले दो मुकाबले में रोमांचक मोड़ आ गया है। भारत को यदि WTC 2025 फाइनल का टिकट कटवाना है, तो भरपूर जोर लगाना होगा।

भारत को जितना होगा मेलबर्न

26 दिसंबर से चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। यहां टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यदि भारत हार जाता है, तो फिर फाइनल के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर होना पड़ेगा। मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया को जीतने के लिए एक नई रणनीति के साथ उतरना होगा। ऐसे में एमसीजी के ग्राउंड पर भारत के टेस्ट आंकड़े को जानना बेहद जरूरी है।

Latest Videos

 

 

मेलबर्न में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में कंगारुओं का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया को कुल 14 में से 8 जीत हासिल हुई है। टीम इंडिया के हाथ महज 4 जीत लगी है। वहीं, 2 टेस्ट ड्रॉ हुआ है। इन आंकड़ों को देखने के बाद ऐसा लगता है, की रोहित बीग्रेड को यहां जीतने के लिए जमकर पसीने बहाने होंगे।

क्या अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा डेब्यू का मौका?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी लचर दिखाई है। पहले मैच में यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली ने शतक जरूर लगाए। लेकिन, अगले दोनों मैचों में हुए फ्लॉप रहे। भारतीय टीम की कमजोरी बल्लेबाजी को देखते हुए बीसीसीआई कुछ बदलाव कर सकती है, जिसका असर प्लेइंग इलेवन में भी देखने को मिल सकता है। चौथे टेस्ट मैच के लिए गौतम गंभीर युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका दे सकती है।

यह भी पढ़ें-

'रांची में होता 100वां मैच...' अश्विन के संन्यास पर शास्त्री को आई धोनी की याद

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच अश्विन ने क्यों लिया संन्यास का फैसला? जानें कुछ खास वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM