'रांची में होता 100वां मैच...' अश्विन के संन्यास पर शास्त्री को आई धोनी की याद

Published : Dec 19, 2024, 09:44 AM IST
r ashwin retired former circketet ravi sashtri told about ms dhoni retirement plan know the secret

सार

Ind vs Aus: भारत दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अश्विन के द्वारा लिए गए अचानक फेसने के बाद सभी लोग काफी अचंभित रह गए। 

Ravi Shastri said on Dhoni after R Ashwin retirement: भारतीय क्रिकेट में अब आर अश्विन युग का अंत हो गया है। बीते बुधवार को टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद उन्होंने यह निर्णय कर लिया। अश्विन ने जैसे ही संन्यास का ऐलान किया, वैसे ही क्रिकेट जगत से लेकर बाहरी दुनिया में भी हलचल मच गई और लोग चौंक गए। किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था, कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

आर अश्विन के इस संन्यास के बाद जहां क्रिकेट के सभी खिलाड़ी उन्हें बेस्ट विशेज दे रहे थे, तो वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री को स्पिनर के संन्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। कमेंट्री के दौरान शास्त्री ने पूर्व भारतीय कप्तान के बारे में एक किस्सा सुनाया।

धोनी के फैसले ने जब शास्त्री को चौंकाया

शास्त्री ने अश्विन के संन्यास पर धोनी की कहानी सुनाते हुए कहा कि "एमएस धोनी की तरह अश्विन ने भी प्रतीक्षा नहीं की। वह बस यहां आ गए। जब मैं हेड कोच था, उसे दौरान धोनी ने मुझे आकर कहा कि मुझे एमजी में खेल ड्रॉ होने के बाद खिलाड़ियों से 5 मिनट के लिए बातचीत करनी है। मैंने धोनी की बात मान ली और हां कह दिया, लेकिन मुझे लगा कि वह ड्रॉ के बाद खिलाड़ियों को शाबाशी देंगे। धोनी ने कहा अब मुझे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना। मैंने उनसे कहा कि अभी एक मैच और खेलना है। लेकिन, माही चला गया और 5 मिनट का उन्होंने भाषण दिया जिसमें कोई नखरा और दिखावा नहीं था। उन्होंने भाषण में कहा था कि मैं अब ऊब चुका हूं। आपके सपोर्ट के लिए थैंक यू सो मच। आपको पता है मैं सिडनी टेस्ट में नहीं मौजूद रहूंगा फिर भी मेरा समर्थन आपके साथ है।

 

 

रांची में आयोजन होता धोनी के लिए 100वां टेस्ट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शास्त्री ने आगे बताया कि" सभी प्लेयर्स सिर्फ चले जाएंगे। टीम के किसी खिलाड़ी को इसकी जानकारी नहीं थी। इसलिए मैं ड्रेसिंग रूम में गया और सभी तरफ नजरें घुमाई। खिलाड़ियों से जाकर मैंने सवाल किया, क्या उन्होंने आपसी संवाद किया? इसके बारे में किसी को कुछ जानकारी नहीं थी। इतना ही नहीं जो उनके साथ तीन दिनों तक बाहर रहे घूमे फिरे, उन्हें भी इसके बारे में कुछ पता नहीं था। आपको पता है कि जब उसके जैसा बड़ा खिलाड़ी, यदि धोनी अपना 100वा टेस्ट मैच खेलता और वह रांची में आयोजन होता। उसे समय पूरा शहर धोनी के साथ होता और उसके संन्यास का जश्न मनाता। लेकिन, उसकी किस्मत में कुछ और ही मंजूर था।

भारतीय कप्तान को भी नहीं थी जानकारी

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बारे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पता नहीं था। उन्हें इस बात की जानकारी पर्थ टेस्ट मैच के दौरान मिली। रोहित ने बताया कि आर अश्विन चीजों और रणनीतियों को अच्छे से समझते हैं। इसीलिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉल विदा ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के बाद कहा। उनका यह माइंडसेट पहले से ही था।

यह भी पढ़ें-

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अश्विन का संन्यास, कहा- क्लब क्रिकेट में दिखाऊंगा दम

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच अश्विन ने क्यों लिया संन्यास का फैसला? जानें कुछ खास वजह

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL