
Sunil Gavaskar on Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही वनडे सीरीज में लगातार दो बार 0 पर आउट होने के बाद विराट कोहली के संन्यास को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। लेकिन इस बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर ने साफ तौर पर कहा कि विराट अभी हार मानने वालों में से नहीं है और वो 2027 वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे। बता दें कि विराट कोहली 7 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट और पिछले साल टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया था। ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए अच्छा नहीं रहा। पर्थ और एडिलेड में लगातार वो दो बार शून्य पर आउट हुए। इसके बाद उनकी फॉर्म पर सवाल उठाए जा रहे हैं और उनके संन्यास की बात भी कहीं जा रही है।
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के पक्ष में बात करते हुए कहा कि वो ऐसे खिलाड़ी नहीं है, जो हार मान लें। क्या आपको लगता है कि वो 0-0 पर ही रुक जाएंगे? बिल्कुल नहीं, वो जरूर वापसी करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि विराट ने अब तक संन्यास को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है, इसलिए ऐसे कयास लगाना गलत है। अगला मैच सिडनी में है और सिडनी के बाद भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा। सुनील गावस्कर ने कहा कि 2027 वर्ल्ड कप अभी भी विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए है। गावस्कर ने ये भी मना कि विराट कोहली अगर अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो ये उनके करियर को नई दिशा दे सकता है और 2027 वर्ल्ड कप में उनकी जगह पक्की हो सकती है।
और पढ़ें- आज 0 पर आउट हुए, लेकिन 23 अक्टूबर रहा विराट कोहली के लिए लकी डेट! जीत की गवाही दे रहे आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार नहीं बल्कि चार बार जीरो पर आउट हुए विराट कोहली
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड औसत रहा है। उन्होंने यहां 7 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 146 रन है। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात की जाए तो 31 मैचों में उन्होंने 1327 रन अपने नाम किए, जिसमें पांच शतक शामिल है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत पहले ही 2-0 से ये सीरीज गंवा चुका है, लेकिन विराट कोहली के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए उनका सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रन बनाना बेहद जरूरी है।