IND V/S AUS: 1st टेस्ट के हीरो को पहले मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ईनाम, फिर आईसीसी ने क्यों लगाया इतना बड़ा जुर्माना?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australi) के बीच पहले टेस्ट मैच में भारत की जीत के हीरो रविंद्र जडेजा रहे। जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) का पुरस्कार दिया गया।

 

Ravindra Jadeja Fined. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज की है और कंगारू टीम को पारी सहित 132 रनों से हरा दिया है। इस जीत के हीरो रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए। वहीं बैटिंग की बारी आई तो उन्होंने 70 रनों की उम्दा पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त दिला दी। जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

आईसीसी ने लगा दिया जुर्माना
पहले मैच के हीरो को पहले तो प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब देकर सम्मानित किया गया फिर उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाकर बड़ा संदेश भी दिया। दरअसल, उन्हें यह जुर्माना इस वजह से लगाया गया कि उन्होंने बिना अंपायर को बताए पेन रिलीफ क्रीम लगाई। इस मामले को लेकर पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमलावर रही और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसी मामले में आईसीसी ने पाया कि रविंद्र जडेजा ने नियमों का पालन नहीं किया और उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया।

Latest Videos

रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है। वीडियो में दिख रहा है कि जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 120 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी तब रविंद्र जडेजा ने मोहम्मद सिराज से कुछ बातचीत की। इसके बाद हाथों पर कुछ रगड़ने लगते हैं। मीडिया का दावा है कि जडेजा गेंद को ही रगड़ रहे थे जबकि वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि वे अपनी अंगुलियों पर कुछ लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS Test: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप, टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी को दी यह जानकारी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'