IND V/S AUS: 1st टेस्ट के हीरो को पहले मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ईनाम, फिर आईसीसी ने क्यों लगाया इतना बड़ा जुर्माना?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australi) के बीच पहले टेस्ट मैच में भारत की जीत के हीरो रविंद्र जडेजा रहे। जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) का पुरस्कार दिया गया।

 

Ravindra Jadeja Fined. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज की है और कंगारू टीम को पारी सहित 132 रनों से हरा दिया है। इस जीत के हीरो रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए। वहीं बैटिंग की बारी आई तो उन्होंने 70 रनों की उम्दा पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त दिला दी। जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

आईसीसी ने लगा दिया जुर्माना
पहले मैच के हीरो को पहले तो प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब देकर सम्मानित किया गया फिर उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाकर बड़ा संदेश भी दिया। दरअसल, उन्हें यह जुर्माना इस वजह से लगाया गया कि उन्होंने बिना अंपायर को बताए पेन रिलीफ क्रीम लगाई। इस मामले को लेकर पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमलावर रही और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसी मामले में आईसीसी ने पाया कि रविंद्र जडेजा ने नियमों का पालन नहीं किया और उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया।

Latest Videos

रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है। वीडियो में दिख रहा है कि जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 120 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी तब रविंद्र जडेजा ने मोहम्मद सिराज से कुछ बातचीत की। इसके बाद हाथों पर कुछ रगड़ने लगते हैं। मीडिया का दावा है कि जडेजा गेंद को ही रगड़ रहे थे जबकि वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि वे अपनी अंगुलियों पर कुछ लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS Test: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप, टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी को दी यह जानकारी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?