IND V/S AUS: 1st टेस्ट के हीरो को पहले मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ईनाम, फिर आईसीसी ने क्यों लगाया इतना बड़ा जुर्माना?

Published : Feb 11, 2023, 04:01 PM IST
ravindra jadeja

सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australi) के बीच पहले टेस्ट मैच में भारत की जीत के हीरो रविंद्र जडेजा रहे। जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) का पुरस्कार दिया गया। 

Ravindra Jadeja Fined. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज की है और कंगारू टीम को पारी सहित 132 रनों से हरा दिया है। इस जीत के हीरो रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए। वहीं बैटिंग की बारी आई तो उन्होंने 70 रनों की उम्दा पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त दिला दी। जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

आईसीसी ने लगा दिया जुर्माना
पहले मैच के हीरो को पहले तो प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब देकर सम्मानित किया गया फिर उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाकर बड़ा संदेश भी दिया। दरअसल, उन्हें यह जुर्माना इस वजह से लगाया गया कि उन्होंने बिना अंपायर को बताए पेन रिलीफ क्रीम लगाई। इस मामले को लेकर पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमलावर रही और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसी मामले में आईसीसी ने पाया कि रविंद्र जडेजा ने नियमों का पालन नहीं किया और उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया।

रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन

  • पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट लिए
  • पहली पारी में जडेजा ने 70 रन बनाए
  • दूसरी पारी में जडेजा ने 02 विकेट लिए

ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है। वीडियो में दिख रहा है कि जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 120 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी तब रविंद्र जडेजा ने मोहम्मद सिराज से कुछ बातचीत की। इसके बाद हाथों पर कुछ रगड़ने लगते हैं। मीडिया का दावा है कि जडेजा गेंद को ही रगड़ रहे थे जबकि वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि वे अपनी अंगुलियों पर कुछ लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS Test: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप, टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी को दी यह जानकारी

 

 

PREV

Recommended Stories

Matheesha Pathirana: 18 cr. सिर्फ एक खिलाड़ी पर KKR ने क्यों उड़ाया, पथिराना के 'मोस्ट वान्टेड' बनने की 3 वजह
IPL Auction 2026: प्रशांत-कार्तिक जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, जानें किस टीम ने किसे खरीदा?