कोहली ने ऑस्ट्रेलियन फैंस को दिया करारा जवाब, बंद कर दी बोलती; देखें VIDEO

सिडनी टेस्ट में विराट कोहली ने दर्शकों की हूटिंग का अनोखे अंदाज में जवाब दिया। खाली जेब दिखाकर उन्होंने 2018 के सैंडपेपर विवाद की याद दिलाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

Virat Kohli captain in Sydney Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। मैच की चौथी पारी में विराट में एक ऐसा कारनामा किया, जिसके बाद उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तीसरे दिन मैदान में ऑस्ट्रेलिया के फैन एस कोहली के खिलाफ हूटिंग कर रहे थे। किंग ने उसे पर जवाब देते हुए पूरे स्टेडियम को 2018 सैंड पेपर विवाद की याद दिला दी और पूरे क्राउड को चुप करा दिया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में तीसरे विकेट के रूप में स्टीव स्मिथ का विकेट गिरा। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दर्शक कोहली के खिलाफ हूटिंग करनी शुरू कर दी। विराट ने उनके ऊपर रिएक्ट करते हुए जवाब दिया। उन्होंने फैंस को अपने ट्राउजर के दोनों खाली जेब को दिखाया। वो कहना चाह रहे थे कि देखो मेरे पैंट में सैंड पेपर नहीं है। जिसके बाद विराट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं और उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

Latest Videos

क्या था सैंड पेपर विवाद?

सैंड पेपर विवाद साल 2018 में देखने को मिला था, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। इस विवाद में स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्राफ्ट बुरी तरह से फंसे थे और उनके ऊपर लोगों ने जमकर विरोध किया था। क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया की नाक कट गई थी। डेविड वॉर्नर भी इस मामले में दोषी पाए गए थे। स्मिथ और वॉर्नर के ऊपर आईसीसी ने साल भर मैच नहीं खेलने का बैन लगा दिया था। वहीं, कैमरून बैनक्राफ्ट को 9 महीने के लिए क्रिकेट से दूर कर दिया गया था।

विराट कोहली बने टीम इंडिया के कप्तान, सिडनी टेस्ट में अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी

सिडनी में कोहली संभाल रहे हैं कप्तानी का भार

जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं। जिसके बाद कप्तानी का भार विराट कोहली के हाथों में है। दूसरे दिन के लंच सेशन के बाद ही विराट टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेल रहे थे फिर बुमराह को कप्तान बनाया गया। वहीं, उपकप्तान विराट को बनाया गया। अब बुमराह की गैर मौजूदगी में कोहली ही मैदान में कप्तान बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: तीसरे दिन मैदान छोड़ गए जसप्रीत बुमराह, सिडनी में भारत पर मंडराया हार का खतरा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI