सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में नहीं दिखेंगे जसप्रीत बुमराह? सामने आया बड़ा अपडेट

Prasiddh Krishna on Bumrah Injury: भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाद अपडेट दिया है। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन के लंच सेशन के तुरंत बाद बुमराह हॉस्पिटल चले गए थे।

 

Jasprit Bumrah injury update in Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरे दिन के खेल के बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अचानक से मैदान छोड़कर चले गए। शुरुआत में विस्फोटक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले बुमराह लंच के बाद वापस ड्रेसिंग रूम में गए। दूसरे दिन टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाने वाले जस्सी ने लंच के बाद केवल एक ही ओवर फेंका। उनके अचानक ग्राउंड से बाहर जाता देख सभी क्रिकेट फैंस चिंता में पड़ गए, कि आखिर बुमराह के साथ क्या हुआ? अंदर जाने के बाद उन्होंने कपड़े चेंज किया और सीधा उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सभी को कहा जा रहा था कि बुमराह चोट के कारण हॉस्पिटल गए हैं। अब इस मामले पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण ने अहम जानकारी दी है।

दरअसल, बुमराह के चोट के बारे में किसी को अंदाजा नहीं था। सभी लोग यही सोच रहे थे, कि बुमराह को कहां और किस जगह चोट लगी है। लेकिन, पोस्ट मैच शो के बाद प्रसिद्ध कृष्ण ने उनके बारे में अपडेट दिया है। प्रसिद्ध कृष्ण ने बताया कि बुमराह पीठ में ऐंठन की समस्या से परेशान है। लगातार मेडिकल की टीम उनके ऊपर खास नजर रख रही है। सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह एक्शन में दिखेंगे या नहीं यह मेडिकल डिपार्टमेंट के ऊपर ही निर्भर करता है।

Latest Videos

प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह पर दिया बाद अपडेट

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया है कि “जसप्रीत बुमराह को बैक स्पैम आया है। मेडिकल स्टाफ लगातार उन पर नजर रख रही है। हॉस्पिटल जाने के बाद उनका स्कैन किया गया है जिस पर अपडेट आना बाकी है।”

46 साल का रिकॉर्ड तोड़ बुमराह ने रचा इतिहास, जानें ऑस्ट्रेलिया में किया क्या खास

दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह का मैदान में उतरना जरूरी

टीम इंडिया के लिए चौथी पारी में जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा रोल रहने वाला है। साथ ही, वह सिडनी में कप्तानी भी कर रहे हैं। पहली पारी में उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देखकर दो विकेट अपने नाम किए थे। ओपनर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन जैसे बड़े खिलाड़ी को उन्होंने पवेलियन का रास्ता दिखाया। अब ऐसे में भारतीय टीम को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए बुमराह का गेंदबाजी करना बेहद जरूरी है। भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक इस सीरीज में धमाकेदार बोलिंग की है और 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 32 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड, सिडनी में रचेंगे इतिहास

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI