सार
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यह सीरीज यादगार साबित हो रही है। वह शानदार फॉर्म में हैं और एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तो तोड़ दिए हैं।
बुमराह सीरीज के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं। जब भी मौका मिला उन्होंने विकेट लेकर टीम इंडिया की स्थिति मजबूत की है। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया है।
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड
सिडनी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बिशन सिंह बेदी के नाम था। बेदी ने 1977/78 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 31 विकेट लिए थे। बुमराह ने अब तक 32 विकेट लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि खेल खत्म होने तक वह 35 विकेट के उच्च स्तर तक पहुंच सकते हैं।
पर्थ में बुमराह ने लिए 8 विकेट
बुमराह का यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट दौरा है। उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले मैच में आठ विकेट लिए थे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह ने उस मैच में टीम की कप्तानी की थी। भारत ने पर्थ में जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उसके बाद से भारत कोई मैच नहीं जीत सका है।
एडीलेड में बुमराह ने लिए 4 विकेट
दूसरा टेस्ट मैच एडीलेड में खेला गया। यहां बुमराह ने चार विकेट लिए। तीसरे टेस्ट में उन्होंने 9 विकेट लेकर सनसनी फैला दी थी। बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी नौ विकेट चटकाए। बुमराह ने अब तक एससीजी टेस्ट में 2 विकेट लिए हैं। रोहित शर्मा के नहीं खेलने के चलते वह एक बार फिर कप्तानी कर रहे हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को चाहिए जीत
भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए एससीजी में मैच जीतना होगा। हालांकि जीत से भारत को फाइनल में जगह मिलने की गारंटी नहीं मिलेगी। अन्य मैचों के नतीजे इस बात को तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। दक्षिण अफ्रीका पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'छेड़ दिया, नहीं छेड़ना था...', बुमराह से टकराना कोंस्टास को पड़ा भारी