सार
IND vs AUS 2024-25: सिडनी टेस्ट के पहले दिन के आखिरी सेशन में जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। अंतिम क्षण में दोनों के बीच हुई जुबानी जंग ने खेल का माहौल गरमा दिया है।
Jasprit Bumrah vs Sam Konstas Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में भी जबरदस्त सिनेमा देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों के खिलाड़ी का अग्रेशन मैदान पर रोमांच बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अब भूल जाइए। पांचवें टेस्ट में एक नई टक्कर जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच देखने को मिली है। दोनों के बीच लगातार बल्ले और गेंद के साथ-साथ जुबानी जंग भी जारी है। इसकी शुरुआत मेलबर्न टेस्ट से ही हो गई थी, जहां 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बुमराह के 2 ओवर में 32 रन मारे थे। उन्होंने कहा था, कि वह इस खिलाड़ी को 2 ओवर में 7-8 आउट कर सकते हैं। दूसरी पारी में इंडियन पेसर ने सस्ते में समेट दिया।
दरअसल, सिडनी टेस्ट के पहले दिन के आखिरी ओवर में मैदान पर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। भारतीय तेज गेंदबाज जब स्पीड बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। हुआ यूं कि बुमराह जब गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे, तब उस्मान ख्वाजा ने उन्हें रुकने के लिए कहा। रनअप के लिए तैयार बुमराह को जब ख्वाजा ने रुकने के लिए कहा, उस समय तेज गेंदबाज ने नाराजगी जताई। इतने में नॉन स्ट्राइक पर मौजूद कोंस्टास ने उन्हें चिढ़ाने का प्रयास किया। जिसपर तेज गेंदबाज भी पीछे नहीं हटे और दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।
बुमराह को छेड़ना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पड़ा भारी
बुमराह को जैसे ही सैम कोंस्टास ने छेड़ा, उनका पारा हाई हो गया। दोनों के बीच बहस होने लगी। जिसके बाद वहां खड़े अंपायर ने समझाबूझकर मामला शांत करवाया। सैम भी नाराज दिखाई दे रहे थे। जस्सी को भड़काने का परिणाम अगले ही गेंद पर देखने को मिल गया। राउंड द विकेट से शानदार लाइन पर गेंद डालकर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को सिर्फ के हाथों कैच आउट करवा दिया और पहले दिन के साथ-साथ उनकी पहली पारी को भी खत्म कर दिया। युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बुमराह से टक्कर लेना भारी पड़ गया। विकेट गिरने के बाद भी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी कोंस्टास की तरह भाग कर ही सेलिब्रेशन कर रहे थे। फैंस भी अब इस मामले में पीछे नहीं हट रहे हैं और लगातार X पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा "जसप्रीत बुमराह को नहीं छेड़ना था।''
मेलबर्न में कंगारू ओपनर से क्यों भिड़ गए कोहली? मैच के दौरान हुई बहसबाजी, VIDEO
पहली पारी में बल्ले से भी बुमराह ने दिखाया दम
पकड़ी टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में बल्ले से भी दमखम दिखाया। 148 रन के स्कोर पर 8 विकेट गिरने के बाद बुमराह बल्लेबाजी करने के लिए आए। उसके बाद उन्होंने 17 गेंद पर तीन चौकी और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। जिसके बाद टीम का स्कोर 185 रन हो गया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 9 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 1 विकेट गिर चुके हैं, जो जसप्रीत के खाते में ही ख्वाजा के रूप में मिला।
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया के लिए सिडनी में दुश्मन बना यह अंपायर, फैंस को आई बकनर की याद