तीसरे दिन मैदान छोड़ गए जसप्रीत बुमराह, सिडनी में भारत पर मंडराया हार का खतरा

Published : Jan 05, 2025, 07:33 AM IST
jb

सार

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरे। उनकी गैरमौजूदगी में भारत के लिए टेस्ट जीतना मुश्किल दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की है।

Jasprit Bumrah out 3rd day Sydney Test: सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मैच के तीसरे दिन मैदान पर जसप्रीत बुमराह नहीं आए। स्टार पेसर के अचानक नहीं आने से दूसरी पारी में नई गेंद से गेंदबाजी का मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने उठाया। टीम इंडिया को बुमराह की गैरमौजूदगी में यह टेस्ट जीतना मुश्किल लग रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की है। फिलहाल 71 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके हैं और जीतने के लिए 90 रनों की आवश्यकता है।

अचानक मैदान छोड़ गए बुमराह

दरअसल, सिडनी टेस्ट के निर्णायक दिन जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए थे। लेकिन, बिना कोई रन किए वह आउट होकर पवेलियन लौट गए। बाद में गेंदबाजी करने की बारी आई, तो वह वापस फील्ड पर नहीं लौटे। जिसके बाद भारत की परेशानी में इजाफा हो गया।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने बरपाया कहर

टीम इंडिया तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी और 16 रन बनाकर बचे हुए 4 विकेट गंवाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर ऋषभ पंत ने 61 रन बनाए। पंत के दूसरे दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते भारत 150 के पार स्कोर पहुंचा पाया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वहीं, कप्तान कमिंस ने 44 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में नहीं दिखेंगे जसप्रीत बुमराह? सामने आया बड़ा अपडेट

मैदान छोड़कर हॉस्पिटल गए थे बुमराह

दूसरे दिन अचानक से जसप्रीत बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल जाना पड़ा था। लंच के बाद वह केवल एक ओवर गेंदबाजी करके ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे। ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद उन्होंने कपड़े बदले और मेडिकल स्टाफ के साथ हॉस्पिटल चले गए। स्कैन कराकर उन्हें लौटते लौटते सेकंड डे का खेल लगभग खत्म हो चुका था

तेज गेंदबाज ने दिया था बुमराह पर अपडेट

पोस्ट मैच शो के दौरान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि “उन्हें (बुमराह) को अस्पताल जाना पड़ा है। बैक स्पैम के कारण उनका स्कैन किया गया है। मेडिकल स्टाफ की टीम नजर बनाए हुए है। तीसरे दिन वह गेंदबाजी करेंगे या नहीं, इसके ऊपर वहीं फैसला लेंगे।”

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड, सिडनी में रचेंगे इतिहास

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने
IND vs SA 3rd odi: यशस्वी जायसवाल की आंधी में उड़ी दक्षिण अफ्रीका, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा