Women's WC 2025: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर, नोट कर लें तारीख और जगह

Published : Oct 25, 2025, 06:49 PM IST
IND W vs AUS W Semi-Final

सार

IND W vs AUS W Semi-Final: महिला वनडे विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट के 26वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को साथ विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया है। 

IND W vs AUS W Women's WC Semi-Final 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 के 26 में मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर अंक तालिका में नंबर वन पर पहुंच चुकी है। होलकर स्टेडियम इंदौर में कंगारुओं ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है। कंगारू महिला टीम के सभी लीग मैच के मुकाबले अब समाप्त हो चुके हैं। 7 मैचों में 6 मैच में जीत और 1 बेनतीजा रहा। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की भिड़ंत सेमीफाइनल में भारत के साथ होगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया टेबल में नंबर 4 है। आइए जानते हैं दोनों के बीच मैच कब और कहां खेला जाएगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का सेमीफाइनल कब होगा?

भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर, गुरुवार को खेला जाएगा। डॉ डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम मुंबई में दोनों टीम में आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया टीम को अभी तक एक भी टीम इस टूर्नामेंट में हराने में सफल नहीं हुई है। वहीं, भारतीय टीम पिछले मुकाबले में न्यू को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त सेमी मुकाबला देखने को मिल सकता है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीम सेमीफाइनल कितने बजे से शुरू होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। अभी तक सारे मुकाबला इसी समय के मुताबिक खेले गए हैं। ऐसे में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए भी समय में किसी तक प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। नवी मुंबई में दोनों टीमों के बीच डे- नाइट का यह मुकाबले काफी रोमांचक होने वाला है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी, जबकि हारने वाली बाहर होगी।

और पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप 2025: नंबर वन के लिए भिड़ेंगी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है टीम इंडिया

भारतीय टीम से पहले ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी हैं। 12 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया था। टूर्नामेंट के 13 में मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि, भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने उसे मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम इंडिया ने 330 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मुकाबला 49 ओवर में ही जीत लिया। एलिसा हिली के बल्ले से 107 गेंदों पर 142 रनों की मैच विनिंग पारी निकली थी।

और पढ़ें- SA W vs AUS W, Women's World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!