
India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों में कंगारूओं ने जीत दर्ज की है। बीते गुरुवार को मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। एडिलेड के मैदान 17 साल बाद ऐसा हुआ, जब भारतीय टीम को एकदिवसीय क्रिकेट में हार मिली है। इससे पहले पर्थ में भी कंगारूओं ने एकतरफा मैच अपने नाम कर लिया था। ऐसे में मेन इन ब्लू सम्मान बचाने के लिए तीसरा वनडे अपने नाम करना चाहेगी। आइए जानते हैं कि कब और कहां खेला जाएगा...
सबसे पहले जगह की बात करें, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी यानि तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में जीता था। करीब 8 साल के बाद दोनों टीमों के दौरान एक भी वनडे टीम इंडिया यहां नहीं जीती है। इतना ही नहीं यहां सिर्फ 3 वनडे मैच ही भारतीय टीम जीत पाई है और दोनों बार टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। अब शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इतिहास को बदलना चाहेगी।
और पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, रोहित की पारी गई बेकार
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर, शनिवार को खेला जाना है। ऐसे में गिल की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहला वनडे मैच अपने नाम करना चाहेगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से होगी, जबकि टॉस आधे घंटे पहले 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस भी टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा सिरदर्द रहा है।
मैदान पर सिक्का भी भारतीय टीम से नाराज है। पिछले लगातार 17 वनडे मुकाबले से टॉस टीम इंडिया ने नहीं जीते हैं। आखिरी बार साल 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था, उसके बाद कप्तान बदल गए, लेकिन किस्मत वहीं का वहीं है। गिल भी बतौर कप्तान अपने करियर के पहले दोनों वनडे मैचों में टॉस जीतने में असफल हुए हैं। ऐसे में इस आखिरी वनडे मैच में टॉस के साथ-साथ मैच भी टीम अपने नाम करना चाहेंगे।
और पढ़ें- एडिलेड में भारत की हार में विलेन बने ये 5 खिलाड़ी, सीरीज का करवाया सत्यानाश