
India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस अब तक निराशाजनक रही। लगातार दो मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में 7, तो दूसरे मैच में 2 विकेट से भारतीय टीम ने हार झेली और अब भारतीय क्रिकेटर्स की परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारत की हार के बाद कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर रखने पर सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर किया, आइए जानते हैं उन्होंने इस पोस्ट में क्या लिखा...
इरफान पठान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और उन्होंने कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर रखने पर मैनेजमेंट पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा कि दूसरे वनडे में कुलदीप यादव बेहद जरूरी खिलाड़ी थे। अगर वो प्लेइंग 11 का हिस्सा होते, तो चीजें अलग हो सकती थी। लेकिन बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर है। पावर प्ले में लगातार दो विकेट गंवाने से भी मामला बिगड़ा। निश्चित रूप से कूपर कोनोली ऑस्ट्रेलिया का भविष्य है। सोशल मीडिया पर इरफान पठान का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और उनकी बात पर हामी भी भर रहे हैं।
और पढे़ं- विराट के संन्यास की अफवाहों पर सुनील गावस्कर का जवाब-'2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे किंग कोहली'
एडिलेड में भारत की हार में विलेन बने ये 5 खिलाड़ी, सीरीज का करवाया सत्यानाश
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में हुए दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाएं। जिसमें रोहित शर्मा ने 73 और श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की पारी खेली। वहीं, दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम में कूपर कोनोली और मैथ्यू शॉर्ट ने अर्धशतकीय पारी के खेली और 40.02 ओवर में ही 265 रन बनाकर 2 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। कूपर कोनोली ने 61 और मैथ्यू शॉट ने 74 रन बनाए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।