
IND vs BAN Super Four: आज एशिया कप 2025 के सुपर चार राउंड में भारत और बांग्लादेश के बीच टक्कर होने जा रही है। मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी, वहीं टॉस आधे घंटे पहले होगा। टीम इंडिया अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है और बांग्लादेश के खिलाफ भी जीत दर्ज करके फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं, बांग्लादेश की नजरें भी फाइनल पर होंगी। हालांकि, अभी तक टी20i में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा रहा है। इसमें खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में आज भी इन 4 इंडियन प्लेयरों पर सबकी नजरें होंगी।
यहां हम आपको उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बांग्लादेश के सामने बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने अगर आज बेस्ट प्रदर्शन कर दिया, तो टीम इंडिया को फाइनल का टिकट लेने से कोई नहीं रोक सकता है। आइए बिना देर किए खिलाड़ियों का नाम जानते हैं...
विश्व क्रिकेट में टी20i के नंबर वन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर सभी भारतीय फैंस की निगाहें होंगी। बड़े मुकाबले में हार्दिक का कद और भी बड़ा हो जाता है। ऊपर से जब बांग्लादेश की टीम सामने हो, तो टी20i वर्ल्ड कप 2016 का मैच कौन भूल सकता है, जिसमें लास्ट ओवर में हार्दिक ने इसी टीम से जीता हुआ मैच छीन लिया था। ऐसे में हार्दिक का खौफ बांग्लादेशी कप्तान के मन में जरूर होगा। हार्दिक ने 118 टी20i में बल्ले से 1820 रन बनाए हैं और गेंद से 97 विकेट चटकाए हैं।
और पढ़ें-नहीं सुधरेगा ये पाकिस्तान... भारत के बाद अब एशिया कप 2025 में श्रीलंकाई बॉलर से लिया पंगा
बांग्लादेश की टीम को सबसे ज्यादा खतरा बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा से है। अभिषेक इस एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं और उनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब है। ऐसे में यदि आज के मुकाबले में इस बल्लेबाज का बल्ला चला, तो टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाकर ही मानेंगे। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक ने 39 गेंदों पर 74 रन बनाए थे। उससे पहले ओमान के खिलाफ 15 में 38 और पाकिस्तान के खिलाफ 13 में 31 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश के सामने शुभमन गिल के रूप में बड़ी चुनौती हो सकती है, जिनका फॉर्म कमाल का है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गिल की बल्लेबाजी ने सबका दिल जीता था और 28 गेंदों पर लाजवाब 47 रन बनाए थे। ऐसे में उनका फॉर्म में आना बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए बहुत बड़ी खतरे की घंटी है। गिल ने भारत के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 660 रन बनाए हैं और 1 शतक भी लगा चुके हैं।
और पढ़ें-एशिया कप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, ऐसा बना रहा फाइनल का समीकरण