On This Day: भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में चटाई थी धूल, ऐसा था मैच का रोमांच

Published : Sep 24, 2025, 12:21 PM ISTUpdated : Sep 24, 2025, 12:26 PM IST
India vs Pakistan T20 World Cup Final 2007

सार

India vs Pakistan T20 World Cup Final 2007: क्रिकेट के इतिहास में 14 सितंबर का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। इसी दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पहले टी20 वर्ल्ड कप में हराकर ट्रॉफी जीती थी।

On this day India Won 1st T20 World Cup: 24 सितंबर 2007 ये वो दिन है जब पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था। साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत ने पांच रनों से अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ढेर किया था और वर्ल्ड कप का पहला सीजन अपने नाम किया था। इस वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी को पहली बार टीम की कप्तानी सौंपी गई थी और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम के लिए इतिहास रचा।

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2007 मुकाबला

24 सितंबर 2007 साउथ अफ्रीका जोहान्सबर्ग में भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरी। एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। वीरेंद्र सहवाग के चोटिल होने की वजह से यूसुफ पठान सलामी बल्लेबाज के रूप में आए और पहली गेंद पर मोहम्मद आसिफ को छक्का जड़ दिया। हालांकि, 15 रन बनाकर यूसुफ पठान आउट हो गए। उनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने भी 8 रन बनाए और पवेलियन की ओर चल पड़े। टीम के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने 14 और एमएस धोनी ने भी केवल 6 रन ही बनाए। लेकिन गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी। उन्होंने 54 गेंद में 75 रन की पारी खेली, जिसके चलते भारत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना पाया।

 

और पढ़ें- IND vs PAK: भारतीय गेंदबाजों के सामने आने से डरा पाकिस्तान का यह बल्लेबाज, टीम को बदलनी पड़ी ओपनिंग जोड़ी

भारतीय गेंदबाजी के सामने ध्वस्त हुई पाकिस्तान की टीम

दूसरी ओर जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने आई, तो भारत की ओर से आरपी सिंह और इरफान पठान ने उन पर करारा प्रहार किया और पहले ओवर में ही मोहम्मद हफीज को चलता किया। इसके बाद कामरान अकमल भी आउट हुए। पाकिस्तान 77 रन पर 6 विकेट गंवा चुका था, लेकिन मिस्बाह उल हक ने आते से ही चौके छक्के की बरसात करना शुरू किया और इस मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचा।

ये भी पढ़ें- कितनी बार रद्द हुए भारत बनाम पाकिस्तान के मैच? जानिए पूरी लिस्ट

श्रीसंत ने दिलाया भारत को ब्रेक थ्रू

टी20 वर्ल्ड कप 2007 फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंद पर 13 रन चाहिए थे। ऐसे में एमएस धोनी ने जोगिंदर शर्मा को बॉलिंग दी। पहली गेंद वाइड थी, जिससे दबाव भारतीय गेंदबाज पर बढ़ गया। दूसरी बॉल डॉट रही, तीसरी गेंद पर मिस्बाह उल हक ने छक्का लगाया, जिससे पाकिस्तान जीत के करीब पहुंच गया। उसे जीत के लिए केवल 6 रन चाहिए थे, लेकिन अगली ही गेंद में जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह को श्रीसंत के हाथों कैच आउट कराया और भारत ने 5 रन से ये मैच अपने नाम कर लिया। इरफान पठान को प्लेयर ऑफ द मैच और शाहिद अफरीदी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। क्रिकेट के इतिहास में इसे टी20 क्रिकेट का नया युग कहा जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!