हार्दिक पांड्या टी20i के नए किंग बनने से सिर्फ 3 विकेट दूर, सिर्फ एक भारतीय के नाम है यह रिकॉर्ड

Published : Sep 24, 2025, 05:03 PM IST
ind vs ban asia cup hardik pandya

सार

IND vs BAN Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर 4 में भारत और बांग्लादेश के बीच टक्कर होने वाली है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या एक नया इतिहास रच सकते हैं। उनके पास टी20i में टीम इंडिया के लिए नया अध्याय लिखने का शानदार अवसर होगा। 

India vs Bangladesh Super Four: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर चार राउंड का चौथा मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह पक्की करने पर होंगी। अभी तक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में बांग्लादेश के सामने भी जीत दर्ज करना चाहेगी। इस निर्णायक मुकाबले में दुनिया के नंबर वन टी20i ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। वो भारतीय क्रिकेट के लिए टी20i में नया अध्याय लिख सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचने वाले हैं हार्दिक पांड्या

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या के पास भारतीय टीम के लिए नया इतिहास रचने का शानदार मौका है। इसके लिए हार्दिक को इस मुकाबले में गेंद से पहले अच्छा प्रदर्शन करना होगा और कम से कम 3 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाना होगा। अगर ऐसा करने में हार्दिक सफल होते हैं, तो वो भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 इंटरनेशनल गेंदबाज बन जाएंगे। इस एशिया कप में भी हार्दिक ने अब तक कमाल की गेंदबाजी की है।

और पढ़ें- Asia Cup 2025: पाकिस्तान से कम रोमांचक नहीं होता भारत बांग्लादेश का मैच, अब तक हुए ये 5 बड़े विवाद

टी20i में अर्शदीप की क्लब में शामिल हो जाएंगे हार्दिक पांड्या

दरअसल, हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 97 विकेट लिए हैं और विकेटों का शतक पूरा करने के लिए केवल 3 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाना होगा। यदि हार्दिक ऐसा करने में सफल हो जाते हैं, तो वो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सौ विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले अर्शदीप सिंह यह कारनामा कर चुके हैं। इसी एशिया कप में अर्शदीप भारत के लिए टी20i में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। अब हार्दिक पांड्या उनके पीछे खड़े हैं।

टी20i में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या का टी20i करियर बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 118 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 106 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 8.23 की इकोनॉमी और 26.64 की औसत से 97 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 7 बार हार्दिक ने थ्री विकेट हॉल चटकाए हैं। वहीं, टी20i में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 16 रन देकर 4 विकेट है। बल्लेबाजी में भी हार्दिक ने 92 इनिंग्स में 1820 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट भी 141.41 का है।

और पढ़ें-नहीं सुधरेगा ये पाकिस्तान... भारत के बाद अब एशिया कप 2025 में श्रीलंकाई बॉलर से लिया पंगा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?