इंग्लैंड में छाया केएल राहुल का बल्ला, बने 22 साल में सबसे सफल ओपनर

Published : Aug 02, 2025, 11:57 AM IST
kl rahul near 1000 test runs in england

सार

KL Rahul England Record: केएल राहुल ने तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के 5 टेस्ट में 532 रन बनाकर 22 साल में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बने।

KL Rahul England Test Record: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल इस समय तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भले ही केएल राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले हैं, लेकिन इस सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। केएल राहुल ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 532 रन अपने नाम किए हैं। इसमें उनका बेस्ट स्कोर 137 रन है। आइए आपको बताते हैं इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने क्या कमाल करके दिखाया।

22 साल के इतिहास में बनें बेस्ट ओपनर (KL Rahul most runs in England as opener)

इंग्लैंड की जमीन पर कई सारी टीमों ने टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इनमें भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल सबसे सफल ओपनर बने हैं। दरअसल, उन्होंने तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के 5 मैचों में 532 रन अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही वह इंग्लैंड में 22 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले 2003 में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ ने बतौर सलामी बल्लेबाज 714 रन बनाए थे। उनके बाद केएल राहुल ऐसे पहले ओपनर है, जिन्होंने इंग्लैंड की जमीन पर 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

और पढे़ं- प्रसिद्ध कृष्णा vs जो रूट: प्लान था माइंड गेम, हो गया मैदान का माहौल गरम

तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन (KL Rahul 532 runs vs England)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में केएल राहुल की परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में वह अपने बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 14 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में भी वह केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने 90 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, वह अपने शतक से चूक गए थे। अब तक इस सीरीज में वह दो शतक और दो अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं और कुल 532 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 137 रन था। इसके साथ ही केएल राहुल इंग्लैंड की जमीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज भी बने हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले से भी इतने रन नहीं निकले। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने