IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, वकार यूनिस को दी टक्कर

Published : Aug 02, 2025, 08:18 AM ISTUpdated : Aug 02, 2025, 01:15 PM IST
Mohammed Siraj

सार

Mohammed Siraj Record England: मोहम्मद सिराज ने तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज की आखिरी मुकाबले में चार विकेट चटकाकर जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस की बराबरी कर ली है। 

Most 4 Wicket Hauls In England: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। अब तक के मैच में भारतीय टीम इंग्लिश टीम को डोमिनेट कर रही है। पहली पारी में उन्होंने इंग्लिश टीम को 247 रनों पर रोक दिया, जिसके चलते वह केवल 23 रन की मामूली बढ़त भारत पर बना पाई है, जबकि भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। इस मैच में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 16.02 ओवर में 86 रन देकर चार विकेट चटकाए और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

मोहम्मद सिराज ने करवाई टीम इंडिया की वापसी (India vs England 5th test 2025)

तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। खासकर मोहम्मद सिराज ने ब्रेक के बाद जोरदार वापसी की और उन्होंने इंग्लिश कप्तान ओली पोप, जो रूट, जैकब बेथेल और हैरी ब्रुक जैसे चार विकेट चटकाए। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज इंग्लैंड की धरती पर छठवीं बार चार विकेट का हॉल पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2021 में लॉर्ड्स में दो बार चार विकेट लिए थे।

बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़ वकार यूनिस की बराबरी पर पहुंचे सिराज (Siraj bowling stats Oval)

द ओवल टेस्ट मैच में 4 विकेट चटकाने के साथ ही मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह ने पांच बार चार विकेट हॉल पूरा किया हैं। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिन्होंने इंग्लैंड में 6 बार 4 विकेट लिए थे। वकार यूनिस ने 1996 में छठवीं बार चार विकेट एक टेस्ट मैच में चटकाए थे। 29 साल बाद मोहम्मद सिराज ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी की है। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज तेंदुलकर एंडरसन सीरीज में सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

और पढे़ं- India vs England 5th Test Day 2: भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड पर 52 रन की बढ़त बनाई, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का जलवा

इंग्लैंड में 4 विकेट हॉल पूरा करने वाले एशियाई गेंदबाज (Asian bowlers who completed 4 wicket haul in England)

1. मोहम्मद सिराज, भारत- 11 मैच, 6 बार (4 विकेट), कुल 41 विकेट

2. वकार यूनिस, पाकिस्तान- 10 मैच 6 बार (4 विकेट) कुल 45 विकेट

3. जसप्रीत बुमराह, भारत- 12 मैच 5 बार (4 विकेट) कुल 51 विकेट

4. मोहम्मद आमिर, पाकिस्तान- 12 मैच 5 बार (4 विकेट) कुल 49 विकेट

इंग्लैंड में चार विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (Indian bowlers who took 4 wickets in England)

मोहम्मद सिराज ने 6 बार 4 विकेट इंग्लैंड की धरती पर चटकाए हैं। उनके बाद जसप्रीत बुमराह ने 5 और इशांत शर्मा ने चार बार चार विकेट हॉल पूरा किया हैं। सुभाष गुप्ते ने तीन बार चार विकेट चटकाए हैं। कपिल देव, मोहम्मद शमी और चेतन शर्मा ने भी तीन बार चार विकेट लिए हैं।

  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!