
Best Bowling Figures At The Oval: भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का पांचवा मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। यह दुनिया के सबसे बड़े और फेमस क्रिकेट ग्राउंड में से एक है। यहां पर गेंदबाज और बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं द ओवल मैदान पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 बॉलर के बारे में...
साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर एक टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए थे।
और पढे़ं-टेक्निक या टेंपरामेंट? आखिर क्यों नहीं चल रही यशस्वी जायसवाल की बैटिंग
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के शानदार स्विंग गेंदबाज रहे हैं। 2011 में भारत के खिलाफ उन्होंने 46 रन देकर 6 विकेट एक पारी में चटकाए थे और भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया था।
इंग्लैंड के स्विंग और सीम गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में ओवल टेस्ट मैच की एक पारी में 42 रन देकर सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार गेंदबाज शेन वॉर्न 2005 में एशेज सीरीज के दौरान 122 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल मैदान पर 2001 में खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए थे।
द ओवल मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में पहले नंबर पर रवींद्र जडेजा है। जिन्होंने एक पारी में 79 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। इस ग्राउंड पर वह 11 विकेट ले चुके हैं। वह मौजूदा टीम का हिस्सा भी हैं। हाल ही में 5वें टेस्ट में मो. सिराज ने 86 रन देकर 4 विकेट लिए है। इसके के बाद कपिल देव ने द ओवल मैदान पर 10 विकेट चटकाए थे। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 83 रन देकर 3 विकेट लेना हैं। भारतीय गेंदबाज रहे इशांत शर्मा ने ओवल मैदान पर 8 विकेट लिए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 96 रन देकर 4 विकेट चटकाना है।