
Yuzvendra Chahal Personal Life Update: पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और फेमस आरजे महवश के अफेयर की खबरें सुर्खियों में है। हाल ही में दोनों लंदन में छुट्टियां भी एंजॉय करके आए। लेकिन अब युजवेंद्र चहल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की। राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने डिवोर्स से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में बताया। बता दें कि इसी साल मार्च में उनका और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया था। ऐसे में जब उनसे दूसरे रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया, तो चहल ने क्या कहा, आइए आपको बताएं...
राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में जब युजी चहल से आरजे महवश के साथ अफेयर पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अभी वह पुराने रिलेशनशिप से हील करने में लगे हुए हैं और किसी भी नए रिश्ते के लिए तैयार नहीं है। हालांकि, चहल ने यह बात भी कही कि वह फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन रिश्ता टूटने का डर उनके साथ हमेशा रहेगा।
और पढे़ं- मरना क्यों करना चाहते थे युजवेंद्र चहल? उस भयानक दिन को क्रिकेटर ने कुछ यूं किया याद
दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की लंदन वेकेशन की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही है। इससे पहले भी उन्हें कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका हैं। इस पर युजवेंद्र चहल ने साफ कहा कि मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उस वक्त डिनर के दौरान पांच लोग मौजूद थे, लेकिन क्रॉप करके उनकी और महवश की तस्वीर को दिखाया गया।
युजवेंद्र चहल ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि महवश उस समय उनके साथ खड़ी थी, जब वह बुरे फेज में थे। उन्होंने यह भी कहा कि जब लोगों ने उन्हें घर तोड़ने वाली कहा, तो इससे उन्हें बहुत बुरा लगा। बता दें कि हाल ही में 23 जुलाई को युजवेंद्र चहल ने अपना जन्मदिन लंदन में सेलिब्रेट किया। इस दौरान आरजे महवश उनके साथ थी। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर वायरल हुई, तो महवश को यूजर्स घर तोड़ने वाली तक कह दिया था।