India vs England 5th Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। आइए जानें इस पारी के 5 बड़े हाइलाइट्स...
IND vs ENG Day 1 Report: भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का पांचवा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले दो सेशन में बारिश ने मैच में खलल जरूर डाला। लेकिन भारतीय टीम ने 60 ओवर तक बल्लेबाजी की और 204 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। दूसरे दिन का खेल करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर शुरू करेंगे, लेकिन पहले दिन कौन सी पांच बड़ी चीजें मैच के दौरान हुई, आइए आपको बताते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच के 5 हाइलाइट्स (Oval Test match highlights)
शुभमन गिल का लगातार टॉस हारना
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भले अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टॉस के समय उनकी किस्मत खराब रही है। शुभमन गिल लगातार पांचवीं बार टॉस हारे हैं। पांचवें टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले चार टेस्ट मैच में भारत ने तीन बार पहले बल्लेबाजी की, केवल एक बार उन्हें पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला।
और पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल ने 21 रन में ही तोड़ दिया 2 दिग्गजों का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल का एक और खराब प्रदर्शन
भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खराब फार्म से जूझ रहे हैं। पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में वह केवल दो रन बना पाए। इससे पहले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में जायसवाल ने पहली पारी में 58 रन जरूर बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए। इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 9 पारियों में यशस्वी जायसवाल 293 रन अपने नाम कर पाए हैं।
शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भले ही भारतीय टीम केवल एक जीत दर्ज कर पाई है, लेकिन इंडिविजुअल कई क्रिकेटरों ने बड़े स्कोर बनाएं। उनमें से एक टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मैच में 21 रन बनाए और एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले 1978 में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने अब तक इस टेस्ट सीरीज में 743 रन अपने नाम किए हैं।
करुण नायर का अर्धशतक
हेडिंग्ले, एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में एवरेज प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर को मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर किया गया था। हालांकि, ओवल टेस्ट मैच में उनकी वापसी हुई और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 52 रनों की पारी खेली। इससे पहले तीन मैचों की 6 पारी में वो क्रमशः 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन ही बना पाए थे। भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच में वो 52 रन से दूसरे दिन अपनी पारी की शुरुआत करेंगे।
वाशिंगटन और करुण नायर की खेल भावना
द ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर की स्पोर्ट्समैन स्पिरिट भी देखने को मिली। जब करुण नायर की डाउन द ग्राउंड स्टेट ड्राइव पर क्रिस वोक्स ने डाइव लगाई, तो उनका कंधा चोटिल हो गया। जब नायर और वाशिंगटन ने उन्हें कंधा पकड़े हुए देखा, तो उन्होंने चौथा रन लेने से मना कर दिया, क्योंकि वह बाउंड्री पर चौका बचाने के लिए ही खड़े थे। यह एक स्पोर्ट्समैन स्पिरिट को दिखाता है। सोशल मीडिया पर इस मोमेंट की खूब तारीफ भी हो रही है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 19 रन और करुण नायर ने नाबाद 52 रन बनाए थे।
