IND vs ENG 5th Test Challenges: भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का पांचवा मुकाबला रोमांचक होने वाला है, लेकिन इस दौरान कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, आइए जानें...
Shubman Gill Captaincy At Oval: 31 जुलाई से 4 अगस्त तक भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का पांचवा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच लंदन के द ओवल ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से शुरू होगा। भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि वह पहले से ही 1-2 से सीरीज में पीछे चल रही है। ऐसे में पांचवा टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए गिल और गंभीर को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं, आइए जानते हैं।
गिल और गंभीर के सामने ये पांच चुनौतियां (IND vs ENG 5th Test 2025)
1. तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के पांचवें मुकाबले से जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह तेज गेंदबाजी के लिए बेहतर विकल्प लाने में कप्तान शुभमन गिल को काफी विचार करना पड़ेगा।
और पढे़ं- IND vs ENG: कौन है ओली पोप? कप्तानी में अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड- जानें
2. पैर की उंगली में फ्रैक्चर के चलते भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो गए हैं और आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह बेहतरीन बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग का विकल्प चुनने में गिल और गंभीर को विचार विमर्श करना होगा।
3. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रही है कैच छोड़ना। खासकर, स्लिप कॉर्डन में। इंग्लैंड में स्लिप में कैच लेना आसान नहीं होता, क्योंकि ड्यूक्स गेंद बहुत ज्यादा स्विंग करती है।
4. नए इंग्लिश कप्तान ओली पोप भी समस्या खड़ी कर सकते हैं। अब तक अपने कप्तानी करियर में चार टेस्ट मैच में उन्होंने तीन मैचों में टीम को जीत दिलाई है। भारत के खिलाफ भी अब तक वह 257 रनों की पारी खेल चुके हैं।
5. द ओवल में भारतीय टीम के जीत का परसेंटेज भी कम है। अब तक भारतीय टीम ने लंदन के द ओवल मैदान पर 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे केवल दो में ही जीत मिली है। जबकि, पांच मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और 7 मैच ड्रॉ रहे। भारत को आखिरी बार 2021 में द ओवल मैदान पर जीत मिली थी। उस समय विराट कोहली टीम के कप्तान थे। इससे पहले 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था।
