बदले इंडिया के तेवर-डर के नहीं डरा कर खेल रही, सिराज-शुभमन ने दिया करारा जवाब

Published : Jul 11, 2025, 11:02 AM ISTUpdated : Jul 11, 2025, 11:07 AM IST
India-vs-England-3rd-Test-highlights

सार

Indian cricket aggression England test: लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल और मो. सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाजों की धीमी बैटिंग पर जमकर मजे लिए। गिल ने 'बोरिंग क्रिकेट' कहकर चुटकी ली, तो सिराज ने 'बेसबॉल' का तंज कसा।

India vs England 3rd Test highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए, जिसमें जो रूट 99 रनों पर नाबाद हैं। मैच के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ कि भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल बोर गए और इंग्लिश बैटर्स को स्लेज करने लगे, वहीं, मो. सिराज भी अंग्रेजों के मजे लेने लगें, आइए आपको दिखाते हैं भारतीय क्रिकेटर्स का यह वायरल वीडियो...

बोरिंग क्रिकेट में स्वागत है... (Shubman Gill sledges English batters)

ट्विटर (X) पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे मैच का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है। इस वीडियो में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल अंग्रेजों की बोलती बंद करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, जब जसप्रीत बुमराह की एक बॉल पर इंग्लैंड बेटर ओली पॉप ने डक किया, तो शुभमन गिल ने कहा अब और इंटरेस्टिंग क्रिकेट नहीं रहा, बॉयज... बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है। दरअसल, जिस समय इंग्लैंड बैटिंग कर रही थी, उस समय उनका रन रेट 2.95 था, इसलिए शुभमन गिल इंग्लैंड की टीम को ट्रोल कर रहे हैं कि यह बोरिंग टेस्ट क्रिकेट हो गया है।

 

 

सिराज ने भी की अंग्रेजों की बोलती बंद (Mohammed Siraj funny sledging video)

दूसरी तरफ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के तेवर भी बदले-बदले नजर आए। इंग्लैंड की धीमी बैटिंग देखते हुए मोहम्मद सिराज ने मजाकिया अंदाज में जो रूट को चिढ़ाए और कहा- कहां है बेसबॉल, कम ऑन मैं इसे देखना चाहता हूं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

 

 

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट (Lord’s Test match India England 2025)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की बात की जाए, तो टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने 251 रन बनाएं। इसमें जो रूट ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, बेन स्टोक्स 39 रनों पर खेल रहे हैं। वहीं, ओली पॉप ने 44 रन, बेन डकेट 23 और जैक क्रॉली 18 रन ही बनाए। मैच में रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली, वहीं नीतीश रेड्डी ने दो विकेट चटकाएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस आलीशान बंगले में रहते हैं रवींद्र जडेजा, देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें
IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल ने खत्म किया 751 दिन का सूखा, रोहित-गिल पर लगा दाग हटा