क्या मैनचेस्टर में टीम इंडिया को मिलेगी एक और हार? इस मैदान पर डराने वाले हैं आंकड़े

Published : Jul 19, 2025, 03:19 PM IST
Ind vs eng Team India

सार

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। यहां पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड डराने वाले हैं। 9 टेस्ट मैच में टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। 

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया यहां पर टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरने वाली है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है। इसका मतलब अब इस चौथे मैच में भारत को जीत दर्ज करना जरूरी होगा। सीरीज में बराबरी करने के लिए अंग्रेजों को हराना ही होगा। हालांकि, उससे पहले शुभमन गिल और भारतीय फैंस के बीच टेंशन वाली बात है। इस ग्राउंड पर अभी तक भारत को टेस्ट में जीत नहीं मिली है।

मैनचेस्टर में कैसा रहा टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

टीम इंडिया के मैनचेस्टर ग्राउंड पर टेस्ट इतिहास की बात करें, तो वो बहुत शर्मनाक रहा है। पुराने इतिहास में जाने पर भारत यहां 1936 से अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4 में हार और 5 ड्रॉ पर खत्म हुआ है। यानी एक भी बार भारतीय दल को जीत का स्वाद नहीं चखने को मिला है। इतना ही नहीं, भारत ने जो चार में से दो टेस्ट 100 रनों से ज्यादा के अंतर से हारा है। ऐसे में यह आंकड़े डरावने लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड में केएल राहुल बनाने जा रहे हैं नया कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर के क्लब में जुड़ेगा नाम

सचिन तेंदुलकर मैनचेस्ट में रच चुके हैं इतिहास

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के लिए कुछ अब तक अच्छा हुआ है, तो वो खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड हैं। जी हां, इसी मैदान पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने साल 1990 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की पहली सेंचुरी मारी थी। उस समय उनकी उम्र केवल 17 साल थी। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 119 रन बनाए, जिसके चलते भारत मुकाबले को ड्रॉ करने में सफल हुआ था। इसी मैच के बाद मास्टर ब्लास्टर ने फैंस के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था। उनकी शानदार पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था।

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने दिखाया है दम

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया पूरी तरह युवा बिग्रेड से भरी हुई है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम ने अच्छा परफॉर्मेंस अब तक किया है। दो में टीम जीते हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ गया। बैटिंग और गेंदबाजी में खिलाड़ियों ने अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी है। ऐसे में मैनचेस्टर में उस चीज को भुलाकर नई और फ्रेश स्टार्ट के इरादे से भारत उतरेगा। भारतीय दल ने दिखाया है, कि वो मैच को जीत सकता है। ऐसे में इस मैच को जीतकर टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल का इमोशनल वीडियो, लॉर्ड्स में हार के बाद क्या रोने लगे कप्तान साहब?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने