भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं क्रिकेट प्रेमियों का जोश भी इस मैच के लिए काफी हाई देखा जा रहा है। इकाना की पिच गेंदबाजों को काफी फायदा देती है।
वर्ल्ड कप के 29वें मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में होगा। इस वर्ल्ड कप में भारत की टीम अभी एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज कर पाई है। यह मैच इंग्लैंड के लिए काफी अहम है। प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड 9वें नंबर पर है और भारत की टीम दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहती है। आपको बता दें कि यह मैच इकाना स्टेडियम में होना है। इकाना की पिच गेंदबाजों को काफी ज्यादा फायदा देती है। अब देखना होगा आज का होने वाला यह मैच किसके लिए फायदेमंद साबित होता है।