IND vs IRE 2nd T20I:‌ भारत ने फिर आयरलैंड को किया परास्त, 3 मैच की सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त

India Vs Ireland 2nd T20I: भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया और दूसरे मैच में 33 रनों से जीत दर्ज की।

स्पोर्ट्स डेस्क:  भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की t20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को द विलेज, डबलिन में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार लय में नजर आ रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 186 रनों का लक्ष्य आयरलैंड को दिया। जवाब में आयरलैंड की टीम केवल 152 रन ही बना पाई और भारत ने 33 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। आइए आपको बताते हैं कैसा रहा भारत बनाम आयरलैंड मैच का हाल...

भारत बनाम आयरलैंड दूसरा t20 इंटरनेशनल

Latest Videos

भारत और आयरलैंड के बीच रविवार को खेले गए मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर आयरलैंड के सामने रखा। जिसमें यशस्वी जयसवाल ने 18 रन, ऋतुराज गायकवाड ने 58 रन, संजू सैमसन ने 40 रन, रिंकू सिंह ने 21 बॉलों पर 38 रन और शिवम दुबे ने 22 रनों की बेहतरीन पारी खेली और निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। रिंकू सिंह को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।

ऐसी रही आयरलैंड की पारी

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम शुरुआत में काफी मजबूत नजर आ रही थी। सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बलबिरनी ने 51 बॉलों पर 72 रन की पारी खेली। हालांकि, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा रन नहीं बना पाया। जिसके चलते 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर आयरलैंड की टीम 152 रन पर ही सिमट गई। भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके अलावा प्रसिद्ध और रवि बिश्नोई ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट चटकाया।

भारत का लक्ष्य आयरलैंड को क्लीन स्वीप करना

भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की t20 सीरीज को 2-0 से तो जीत लिया है। अब भारत का लक्ष्य आयरलैंड को क्लीन स्वीप करना यानी कि तीन मैचों की t20 सीरीज को 3-0 से जीतना होगा। भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त बुधवार को डबलिन में खेला जाएगा।

और पढ़ें- Asia Cup 2023: टीम इंडिया में चुने जा सकते हैं इतने खिलाड़ी, इन प्लेयर्स पर लगेगा दांव

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts