IND vs NZ 1st ODI: जिस मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, उसे बनाने में पानी की तरह बहा पैसा!

Published : Jan 10, 2026, 04:17 PM IST

IND vs NZ 1st ODI Vadodra: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा में होगा। नए साल में टीम इंडिया एक नवनिर्मित मैदान पर खेलने उतरेगी। इसे बनाने में पानी की तरह पैसा बताया गया है।  

PREV
16
भारत-न्यूजीलैंड पहला ODI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला कल यानी 11 जनवरी को बड़ोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। नवनिर्मित यह मैदान पहली बार टीम इंडिया के मुकाबले की मेजबानी करने जा रहा है। नए साल में भारतीय टीम की नई जोश के साथ इस खूबसूरत ग्राउंड पर खेलने के लिए उतार रही है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज होगी।

26
नया साल नया स्टेडियम

साल 2026 में पहली बार भारतीय टीम इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए उतरने वाली है। बीते साल वनडे फॉर्मेट में मेन इन ब्लू ने कमाल का खेल दिखाया था। ऐसे में एक बार फिर उसी गति को दोहराने के इरादे से भारतीय टीम उतारने जा रही है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया नए साल में एक नया स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी। आइए उसकी खासियत और लागत हम आपको बताते हैं।

36
कोटांबी स्टेडियम की खासियत

बड़ोदरा में बनाए गए इस स्टेडियम को रेत आधारित और फील्ड बनाया गया है, जिसके चलते बारिश के बाद भी मैच जल्दी शुरू हो जाएगा। यहां की पिच लाल और काली मिट्टी से तैयार की गई है। जकूजी, आइस बाथ और ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल बनाया गया है। खिलाड़ियों के रिहैब और रिकवरी के लिए फिजियो रूम भी तैयार किया गया है। इसके अलावा जिम, टर्फ, सीमेंट, एस्ट्रोटर्फ विकेट के साथ बड़ा प्रैक्टिस एरिया है।

46
कमेंट्री के लिए शानदार व्यवस्था

कोटांबी स्टेडियम की एक और सबसे बड़ी खासियत यह है, कि खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए एक इनडोर नेट भी बनाया गया है। लाइव टेलीकास्ट के लिए बड़ा ब्रॉडकास्ट कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है। वहीं, शानदार कमेंट्री के लिए मीडिया टावर के टॉप पर कमेंट्री रूम भी बनाए गए हैं।

56
कोटांबी स्टेडियम की कुल क्षमता

बड़ोदरा का नवनिर्मित स्टेडियम अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं की वजह से काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्टेडियम की क्षमता 30000 फैंस से ज्यादा की बताई जाती है। यहां पर 35 लग्जरी कॉर्पोरेट बॉक्स भी हैं। मैच देखने के अनुभव को शानदार बनाने के लिए आधुनिक डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। टीमों के लिए दो बड़े ड्रेसिंग रूम तैयार किए गए हैं। स्टेडियम के बाहर का डिजाइन बेहद आकर्षक है।

66
कोटांबी स्टेडियम की कुल लागत कितनी है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़ोदरा में बनाए गए इस स्टेडियम की कुल लागत 200 से 215 करोड़ बताए जाते हैं। 2015 के जनवरी में बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन और गुजरात सरकार के बीच एमओयू साइन हुआ था। उसे समय 29 एकड़ भूमि पर इसके विकास के लिए 200 करोड़ रुपए की लागत बताई गई थी। बाद में रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इसकी लागत 215 करोड़ रुपए है।

Read more Photos on

Recommended Stories