IND vs NZ ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कल यानी 11 जनवरी 2026 से होने जा रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर नीली जर्सी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। यहां हम आपको कीवी के सामने दोनों के आंकड़े बताएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर हल्ला मचाने के लिए तैयार है। 11 जनवरी को पहला मुकाबला बड़ोदरा के मैदान पर खेला जाना है। क्रिकेट फैंस को अपने दोनों दिग्गजों का इंतजार बेहद बेसब्री से हो रहा है। इसके अलावा रो-को इस समय लाजवाब फॉर्म से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड के सामने दोनों चुनौती बनकर खड़े होंगे।
25
रोहित शर्मा के आंकड़े
हिटमैन रोहित शर्मा के आंकड़े न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में देखें, तो उन्होंने अब तक 31 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 29 इनिंग में 38.32 की औसत से 1073 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ एक दिवसीय मुकाबले में दो शतक भी जड़ चुके हैं, जबकि 6 अर्धशतक उनके नाम दर्ज है। कीवी के सामने उनके वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 147 रन रहा है।
35
विराट कोहली के आंकड़े
वहीं, रन मशीन विराट कोहली के आंकड़े पर नजर डालें, तो उन्होंने 2010 से अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में 1657 रन बनाए हैं। इतने रन बनाने के लिए उन्हें 33 मैचों की 33 पारियों में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरना पड़ा है। इस टीम के खिलाफ किंग कोहली का बल्ला एकदम जमकर हल्ला मचाता है। यही वजह है, कि उन्होंने 6 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़े हैं। कीवी के खिलाफ उनकी सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 154 रन है।
45
छक्कों के मामले में कौन आगे?
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे में छक्के पर एक नजर डालें, तो इस मामले में हिटमैन का पलड़ा भारी लग रहा है। रोहित ने अब तक इस टीम के खिलाफ कुल 47 छक्के लगा चुके हैं और अर्धशतक से सिर्फ तीन कदम की दूरी पर खड़े हैं। इसके अलावा विराट ने भी 24 दमदार छक्के मारे हैं। शर्मा जी के बल्ले से 93 चौके निकले हैं, जबकि किंग ने 147 चौके मारे हैं। चौकी के मामले में कोहली आगे हैं। छक्के के मामले में रोहित तेज हैं।
55
3 मैचों की वनडे सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला 11 जनवरी को बड़ोदरा के मैदान पर खेला जाना है। दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रृंखला का आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर स्टेडियम में होने वाला है। यहां के मैदानों पर बल्ले से जमकर रन निकलते हैं। ऐसे में विराट और रोहित का फॉर्म न्यूजीलैंड के लिए काल बन सकता है। सभी मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगी।