IND vs NZ 3rd ODI: विराट कोहली का शतक भी टीम इंडिया को नहीं बचा सका, न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

Published : Jan 18, 2026, 09:34 PM ISTUpdated : Jan 18, 2026, 09:53 PM IST
virat kohli plays shot

सार

India vs New Zealand: इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया को इस मैच के साथ-साथ वनडे सीरीज भी गंवानी पड़ी है। विराट कोहली ने लाजवाब शतकीय पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके। 

IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को रनों से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम के सामने श्रृंखला जीतने के लिए 338 रनों का विशाल लक्ष्य था, जिसे चेज करने में बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा, लेकिन वो भारतीय क्रिकेट टीम के काम नहीं आई। हर्षित राणा ने भी विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर की पहली हाफ सेंचुरी जड़ी। अंत में कीवी ने मैच अपने नाम कर लिया। पहली बार न्यूजीलैंड की टीम एकदिवसीय श्रृंखला जीती है।

टीम इंडिया ने जीता टॉस

इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो शुरुआत में सही साबित हुआ, लेकिन बाद में कीवी ने वापसी कर ली। डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 188 गेंदों पर 219 रनों की साझेदारी हुई, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 338 रन बोर्ड पर लगा दिए। दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया। डेरिल के बल्ले से 131 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 135 रन निकले। फिलिप्स ने 88 बॉल पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 106 रनों की पारी खेली। विल यंग ने 30 और माइकल ब्रेसवेल ने 28* रनों का योगदान दिया।

भारतीय गेंदबाजों का बुरा हाल

तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई। हालांकि, गेंदबाजों ने दोनों ओपनर्स को सिर्फ 7 रन के स्कोर पर बाहर भेज दिया था, लेकिन उसके बाद मामला उल्टा पड़ गया। हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए, मगर 10 ओवर में 84 रन लुटाए। कुलदीप यादव ने 6 ओवर में 48 रन दिए। नीतीश कुमार रेड्डी ने 8 ओवर में 53 रन दिए। अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 63 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। रविन्द्र जडेजा 6 ओवर में 41 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया। मिडिल ओवरों में टीम का स्पिनर्स शिकंजा नहीं कस पाए।

और पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI: जडेजा ने पकड़ा सांस रोक देने वाला कैच, चीते वाली फुर्ती देख हर कोई रह गया दंग

विराट कोहली का शतक बेकार

टीम इंडिया को 338 रनों का पीछा करना था, जवाब में रोहित शर्मा (11) और शुभमन गिल (23) रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर (3) और केएल राहुल (1) रन बनाकर चलते बने। विराट कोहली एक छोर पर डटे रहे और लाजवाब शतकीय पारी खेली। उन्होंने 108 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 124 रन बनाए। उनके रहते ऐसा लग रहा था, कि मैच भारत जीत सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। विराट का साथ नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने दिया। नीतीश ने 53 रनों की पारी खेली, जबकि राणा के बल्ले से 43 गेंदों पर 53 रन (4 चौके और 4 छक्के) आए। विराट के अलावा टॉप ऑर्डर का साथ नहीं मिलने से भारतीय पारी बिखर गई। 46 ओवर में टीम 296 तक पहुंच सकी।

न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

न्यूजीलैंड की टीम ने एक नया इतिहास भारत में आकर रच दिया है। अभी तक 7 बार दोनों टीमों के बीच वनडे श्रृंखला खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया ने सभी बार जीत दर्ज की, लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया। कीवी ने आखिरकार हार का सिलसिला तोड़ा और पहली बार भारतीय सरजमीं पर आकर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को ऐसा देखना पड़ा।

और पढ़ें- IND vs NZ: कीवी के पंख कतरने में 'हिटमैन' हुए फेल, तीनों ODI मुकाबले में क्रीज पर आए और गए

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs NZ: कीवी के पंख कतरने में 'हिटमैन' हुए फेल, तीनों ODI मुकाबले में क्रीज पर आए और गए
ब्यूटी क्वीन हैं Glenn Phillips की पत्नी, देखें 5 प्यारी Pics