IND vs NZ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज, लिस्ट में सिर्फ 1 एक्टिव खिलाड़ी

Published : Jan 09, 2026, 03:10 PM IST

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है।। इससे पहले हम आपको बताएंगे, कि दोनों टीमों के बीच श्रृंखला में मोस्ट विकेट किन खिलाड़ियों ने लिए हैं। टॉप-10 लिस्ट देख सकते हैं। 

PREV
110
जवागल श्रीनाथ

टीम इंडिया के जवागल श्रीनाथ का नाम सूची में पहले नंबर पर आता है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 मैचों की 30 पारियों में कुल 51 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। बेस्ट बॉलिंग फिगर 4 विकेट देकर 31 रन है।

210
अनिल कुंबले

लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम आता है। उन्होंने कीवी के सामने गेंदबाजी करते हुए 31 मैचों की 30 पारियों में 39 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 5 विकेट देकर 33 रन है।

310
मोहम्मद शमी

भारत के तीसरे खिलाड़ी इस लिस्ट में आते हैं, जिनका न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दबदबा रहा है। 16 मैचों की 16 इनिंग में इस तेज गेंदबाज ने 38 बल्लबाजों को अपना शिकार बनाया है। उनका सर्वाधिक बॉलिंग फिगर 57 रन देकर 7 विकेट है।

410
टिम साउदी

चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज का नाम इस सूची में आता है। इस तेज गेंदबाज ने 2009 से लेकर 2023 तक टीम इंडिया के खिलाफ 25 मैचों की 24 पारियों में 38 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 49 रन देकर 4 विकेट दर्ज है।

510
कपिल देव

सूची में पांचवें स्थान पर पूर्व दिग्गज भारतीय कपिल देव का नाम है, जिन्होंने कीवी के खिलाफ 29 मैचों की 29 इनिंग में 33 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया है। उनका वनडे में बेस्ट बॉलिंग फिगर 26 रन देकर 3 विकेट है।

610
कायल मिल्स

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे नंबर पर न्यूजीलैंड के कायल मिल्स का नाम शामिल है। इस तेज गेंदबाज ने 29 मैचों की 29 पारियों में 32 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर 42 रन देकर 3 विकेट दर्ज है।

710
जहीर खान

बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने सातवें नंबर को अपने नाम कर रखा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 22 मैचों की 20 इनिंग में 30 बार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट है।

810
आशीष नेहरा

एक और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इस सूची में आठवां नंबर हासिल किया है। इस खिलाड़ी ने कमाल करते हुए 2001 से लेकर 2010 तक 21 मैचों की 21 इनिंग में 28 विकेट अपने नाम किए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 47 रन देकर 4 विकेट है।

910
रिचर्ड हर्डली

सूची में नौवें नंबर पर न्यूजीलैंड के रिचर्ड हर्डली का नाम शामिल है, जिन्होंने भारत के सामने 20 मैचों की 20 इनिंग में 27 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उनका इस सूची में बेस्ट बॉलिंग फिगर 32 रन देकर 5 विकेट है।

1010
डेनियल विटोरी

इस लिस्ट में दसवें नंबर पर न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी का नाम है। इस खिलाड़ी ने 36 मैचों की 32 इनिंग में 27 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस खिलाड़ी का बेस्ट बॉलिंग फिगर 32 रन देकर 2 विकेट है।

Read more Photos on

Recommended Stories