WPL 2026 Prize Money: विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत आज यानी 9 जनवरी से होने जा रही है। इसका फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा। नवी मुंबई और बड़ोदरा में सारे मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार इनाम राशि बढ़ाई गई है।
महिलाओं के बीच क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। 9 जनवरी से इसका आगाज होना है, जिसमें 5 टीमों के बीच घमासान होगा। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। अब तक दो टीमों को ट्रॉफी नसीब हुई है। एक बार फिर से क्रिकेट का जंग स्टार्ट होगा।
25
आज किसका मुकाबला है?
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का अब तक इस लीग में दबदबा रहा है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली एमआई ने 2 बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि स्मृति मंधाना की आरसीबी टीम ने एक बार ट्रॉफी जीत चुकी है। एक बार फिर ओपनिंग मुकाबले में ही दोनों टीमों की टक्कर है।
35
इनाम राशि कितनी है?
पिछले सीजन विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली टीम को कुल 6 करोड़ रुपए की राशि इनाम में दी गई थी। ऐसे में इस बार भी ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली टीम को इतना ही प्राइज दिया जाएगा। वहीं, हारने वाली टीम को 3 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलिंग, बेस्ट बैटिंग, मोस्ट सिक्सेज, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट स्ट्राइकर को भी इनाम मिलेगा।
45
प्लेइंग 11 के नियम क्या हैं?
WPL में प्लेइंग 11 की नियमों पर बात करें, तो सबसे ज्यादा 4 विदेशी प्लेयर्स को मौका दिया जाएगा। इसके अलावा कोई भी टीमें यदि एसोसिएट देश की प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाती हैं, तो उनके पास 5 विदेशी खिलाड़ियों को टीम में खिलाने की अनुमति होगी। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ विमेंस प्रीमियर लीग में ही मिलती है।
55
सभी टीमों के कप्तान कौन हैं?
WPL 2026 में कई टीमों के कप्तानों में बदलाव किए गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स की कमान जेमिमा रॉड्रिग्स के पास है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी स्मृति मंधाना करेंगी, मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी। वहीं, यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग हैं। यूपी वॉरियर्स में दीप्ति शर्मा को कप्तान बनाया गया है। एलिस पेरी और एनाबेल सदरलैंड इस बार खेलती नहीं दिखेंगी।