India vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज दुबई में खेला जाएगा। मुकाबला शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है। आइए उसपर एक नजर डालते हैं।
Ind vs NZ ICC Champions Trophy 2025 Final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के फाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित की ब्लू आर्मी इस खिताबी भिड़ंत में कीवियों से लोहा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए चारों तरफ फैंस दुआएं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार भारतीय समर्थक अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई विराट कोहली के लिए मीम्स बना रहे हैं, कुछ फैंस टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह दूसरा मौका है, जब दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने के वाली है। पिछली बार साल 2000 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम का सामना कीवियों से फाइनल में हुआ था, जहां 6 विकेट से मेन इन ब्ल्यू को हार का मुंह देखना पड़ा। गांगुली ने 117 रनों की कप्तानी पारी खेली थी, फिर भी मैच जीतने में असफल रहे। लेकिन, आज रोहित शर्मा के पास उस हार का बदला लेने का दस्तूर है। आइए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बने कुछ शानदार मीम्स पर एक नजर डालते हैं।
रोहित बिग्रेड की टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाया है और एक भी बार हार का सामना नहीं किया। कुल 4 मैच भारत ने खेले, जिसमें बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (सेमीफाइनल) में टक्कर हुई। सभी टीमों को भारतीय धुरंधरों ने धूल चटाए हैं। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया का सामना कीवियों से हो चुका है, जहां भारत ने जीत दर्ज की थी। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके थे। श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। चेस करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड में पछाड़ दिया था। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच टक्कर फाइनल में है। ऐसे में दोबारा से इस टीम को ध्वस्त करके रोहित के पास इतिहास रचने का मौका है।