IND vs NZ 4th T20i: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20i मैच 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। अभिषेक शर्मा को रोकना कीवी के लिए मुश्किल रहा है। इस बार नई चाल तैयार की है।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानी 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। भारतीय टीम के पास क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका होगा। अभिषेक शर्मा के ऊपर एक बार फिर से फैंस की नजरें होंगी। वहीं, कीवी कप्तान और मैनेजमेंट इस खूंखार बल्लेबाज को रोकने के लिए नई रणनीति बनाकर उतरेगी।
25
खतरनाक गेंदबाज की एंट्री
न्यूज़ीलैंड की टी20i में बचे हुए 2 मैचों के लिए खतरनाक गेंदबाज की एंट्री हुई है। कीवी ने टीम इंडिया को बाकी मुकाबलों में हराने के लिए 3 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। उनमें से एक ऐसा खिलाड़ी है, जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अद्भुत रिकॉर्ड दर्ज है। हम बात किसी और की नहीं, बल्कि गतिमान एक्सप्रेस लॉकी फर्ग्यूसन की कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले वो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों में खेलने के लिए आ चुके हैं।
35
अभिषेक के लिए दिव्यास्त्र
भारतीय टीम के सिक्सर किंग बन चुके अभिषेक शर्मा इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की दर्दनाक पिटाई की थी। सिर्फ 14 गेंदों पर उनके बल्ले से शतक निकल गया और 10 ओवर में टीम इंडिया ने 154 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक ने 20 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। उनके सामने कीवी गेंदबाज एक डॉट बॉल तक सही से नहीं डाल पा रहे थे। ऐसे में अब न्यूजीलैंड ने इस बल्लेबाज को रोकने के लिए अपने दिव्यास्त्र का प्रयोग किया है।
45
गतिमान एक्सप्रेस हैं फर्ग्यूसन
लॉकी फर्ग्यूसन एक अनुभवी गेंदबाज हैं, जो काफी तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उनके पास 150+ की रफ्तार से गेंद डालने की क्षमता है, जो अभिषेक शर्मा के लिए खतरे की घंटी बन सकती है। लॉकी फर्ग्यूसन अपनी तेज गति वाली बॉल और यॉर्कर से अभिषेक को चकमा देने में सफल हो सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने एक लाजवाब ररिकॉर्ड भी बनाया था, जो टीम इंडिया के बल्लेबाजों के विषय में जरूर होगा।
55
अभिषेक भी नहीं हैं कम
हालांकि, अभिषेक शर्मा के सामने गेंदबाजी करने से पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन एक जरूर सोचेंगे। जिस तरह से पिछले 1 साल से अभिषेक गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं, उसका भय उनके दिमाग में भी होगा। वो एक निडर बल्लेबाज हैं, जो किसी भी प्रीमियर या फास्टर बॉलर के सामने चढ़कर खेलने का हुनर जानते हैं। ऐसे में अभिषेक के सामने थोड़ी सी भी गलती लॉकी के लिए बड़ी सजा बन सकता है। उनके सामने भी वो आगे निकलकर छक्के लगाने की कोशिश जरूर करेंगे।