India vs New Zealand 2nd T20i: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिला, जिसमें एक बड़ा नाम मैच विनर जसप्रीत बुमराह का है।
टीम इंडिया दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेलने उतरी है। शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मुकाबला शुरू हो चुका है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकूमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, मगर फैंस को बड़ा झटका तब लगा, जब उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि आज का मैच जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं।
25
प्लेइंग 11 में 2 बदलाव
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव हो गए। हालांकि, भारतीय टीम ने पिछला मैच अपने नाम कर लिया था और 5 मैचों की टी20i सीरीज में 1-0 से आगे है, उसके बाद भी चेंजेस किए गए। उन 2 बड़े बदलाव में पहला नाम उपकप्तान अक्षर पटेल और दूसरा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आता है। अक्षर पटेल नागपुर में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते बाहर हुए, लेकिन बुमराह बिना किसी वजह बाहर किए गए।
35
क्यों बुमराह बाहर हुए?
दूसरे टी20 मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बाहर किए जाने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर को फैंस से एक सवाल उठ रहा है, कि आखिर क्या चाहते हैं आप? हम आपको बता दें कि बुमराह को किसी प्रकार की कोई इंजरी नहीं हुई है। वो रेस्ट करने के लिए बैठाए गए हैं। मैनेजमैंट का ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर है, जिसमें बुमराह का बड़ा रोल होने वाला है। ऐसे में गंभीर एंड कंपनी यह अपने मैच विनर को ज्यादा रिस्क में नहीं डालना चाह रही है।
45
गंभीर का निर्णय कितना सही?
टीम इंडिया के मैच विनर कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह को एक मैच खेलकर बाहर करना मतलब गौतम गंभीर के मन में डर पैदा करने जैसा है। गंभीर यदि इस तरह से डरकर अपने बड़े खिलाड़ी को बचा रहे हैं, तो यह साफ है कि टीम में दूसरा कोई और इस तरह का नहीं है। भारतीय टीम पूरी तरह गेंदबाजी में एक खिलाड़ी पर निर्भर हो चुकी है। बुमराह को टी20 मैच से पहले ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका देना चाहिए।
55
2 खिलाड़ियों की एंट्री
भारतीय टीम ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 2 बदलाव किए, जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर कुलदीप यादव को लाया गया है। दोनों ही मंझे हुए प्लेयर हैं। दोनों के पास विकेट लेने की क्षमता है, लेकिन गौतम गंभीर का यह लगातार टीम में फेरबदल सवाल खड़ा करता है।