भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच हुए 3 बड़े लड़ाई-झगड़े, एक में आ गई हाथापाई की नौबत

Published : Feb 16, 2025, 12:25 PM IST
ind vs pak

सार

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, उस समय सभी क्रिकेट फैंस की नजरें स्क्रीन से नहीं हटती हैं। दोनों देशों का मुकाबले हमेशा से रोमांचक और तनावपूर्ण रहे हैं। इसी बीच आईए हम आपको 3 ऐसे विवाद के बारे में बताते हैं।  

3 biggest controversies of India vs Pakistan match: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को होगा। लेकिन, इससे ज्यादा चर्चे 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भिड़ंत को लेकर हो रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से तनावपूर्ण और रोमांचक रहे हैं। जिसमें कई बार दोनों पक्षों के खिलाड़ियों के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिले हैं। इसी तरह दोनों देशों का मैच यादगार बन जाता है। इसी बीच आज हम आपको 5 ऐसे विवाद के बारे में बताएंगे, जिसमें क्रिकेट के मैदान पर ही माहौल गरम हो गया था।

1. ईशांत शर्मा और कमरान अकमल

साल 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एक T20i मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और पाक के पूर्व क्रिकेटर कमरान अकमल के बीच बहस देखने को मिली थी। मैच के दौरान ईशांत गेंदबाजी कर रहे थे और सामने अकमल स्ट्राइक पर थे। ऐसे में उनकी एक गेंद अकमल ने मिस कर दी, फिर ईशांत ने उन्हें तंज कसते हुए कुछ कहा और उसके बाद दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिला। हालांकि, बाद में मैदान में मौजूद खिलाड़ियों और अंपायर ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

6,6,6,6 हार्दिक पांड्या के छक्के से कांप उठा पाकिस्तान, 24 करोड़ आवाम की उड़ा दी थी नींद, गेंदबाजों को जमकर कूटा

2. हरभजन सिंह और शोएब अख्तर

साल 2010 में एशिया कप खेला जा रहा था। उस दौरान भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी। मैच के दौरान अख्तर गेंदबाजी कर रहे थे और हरभजन स्ट्राइक पर खड़े थे। उनकी एक गेंद पर उन्होंने लंबा छक्का जड़ दिया, जिसके बाद पाक के तेज गेंदबाज ने अपना आपा खो दिया। वहीं, भज्जी ने छक्का मारने के बाद जश्न मनाना शुरू किया, जो अख्तर को रास नहीं आई। वो भज्जी के पास गए और उनसे बहस करने लगे, जिसके बाद पूरे मैदान का माहौल गरम हो गया था।

3. गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी

साल 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिल रहा था। क्रीज पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने शाहिद अफरीदी गेंदबाजी। ओवर की एक गेंद पर गंभीर ने करारा चौका, जिसके बाद अफरीदी गुस्से से लाल पीले हो गए। इतने में दौड़ते-दौड़ते गंभीर शाहिद से टकरा गए और फिर दोनों के बीच बहसबाजी देखने को मिली। माहौल ज्यादा खराब हो जाए, उससे पहले वहां मौजूद अंपायर और खिलाड़ियों ने मामले को शांत कराया।

भारत से कितनी सस्ती है पाकिस्तान की चैम्पियंस ट्रॉफी वाली जर्सी?

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल