IND vs PAK: गिल-अभिषेक ने निकाली अफरीदी और हारीस रउफ की अकड़, दुबई में बल्ले से बजाया बैंड

Published : Sep 21, 2025, 11:52 PM IST
ind vs pak asia cup super four 2025

सार

IND vs PAK Asia Cup 2025: सुपर चार में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई कर दी है। दोनों की बहस शाहीन अफरीदी और हारीस रउफ के साथ हुई। 

Abhishek-Gill vs Shaheen-Rauf: भारत और पाकिस्तान के बीच कांटेदार मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। सुपर 4 राउंड में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। टीम इंडिया इस मैच में पाकिस्तान के सामने 172 रनों का टारगेट चेज कर रही है और उस दौरान खिलाड़ियों के बीच बहसबाजी देखने को मिली है। भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल लगातार पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारीस रउफ को बल्ले के साथ-साथ मुंह से भी करार जवाब देते नजर आए।

अभिषेक ने फिर निकाली शाहीन अफरीदी की अकड़

शाहीन अफरीदी को अभिषेक ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का मारकर अकड़ निकाली। शाहीन ने अभिषेक को पहली बॉल पर बाउंसर मारने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने लाजवाब पुल शॉट खेला और गेंद को फाइन लेग के ऊपर से स्टैंड में पहुंचा दिया। पाकिस्तान के प्रीमियम गेंदबाज को इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने कहीं का नहीं छोड़ा और पिछले मैच की तरह इसमें भी पहली ही बॉल पर बाउंड्री मार दी।

शाहीन अफरीदी से भीड़ गए अभिषेक और गिल

अभिषेक शर्मा के द्वारा छक्के लगाए जाने के बाद शाहीन अफरीदी आगबबूला हो गए और वो आंख दिखाकर कुछ कहते हुए नजर आए। उसके बाद अगले ओवर में जब अफरीदी गेंदबाजी करने आए, तो उनके सामने उपकप्तान शुभमन गिल खड़े थे। पहले तो अफरीदी ने उन्हें परेशान करने की कोशिश की, लेकिन ये ज्यादा देर नहीं चला। गिल ने शाहीन की चौथी और छठी गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। चौका लगाने के बाद गिल ने शाहीन के सामने इशारा करके दिखाया कि उनकी बॉल बाउंड्री पार हो चुकी है।

हारिस रउफ को अभिषेक और गिल का करारा जवाब

इतना ही नहीं, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के सामने जब हारिस रउफ गेंदबाजी करने आए तो कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। रउफ ने अभिषेक को गेंद डालकर उकसाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया और उनकी गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि, अभिषेक गेंद को बाउंड्री के बाहर तो नहीं भेज पाए, लेकिन जब शुभमन उनके सामने आए तो उन्होंने रउफ को सामने की दिशा में शानदार चौका जड़ दिया। उसके बाद अभिषेक ने हरिस को कुछ कहा और दोनों में बहस हो गई। इससे पहले की मामला ज्यादा गर्म हो जाए, वहां खड़े अंपायर ने मामले को शांत करा दिया।

ये भी पढ़िए- IND vs PAK: सुर्यकुमार यादव ने फिर पाकिस्तान की उतारी इज्जत, दुबई में टॉस के बाद नहीं मिलाया हाथ

अभिषेक और गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बजाई बैंड

अभिषेक और गिल ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की इस मैच में धज्जियां उड़ा दी। दोनों ने मिलकर 59 गेंदों पर 105 रनों की साझेदारी की, जो पाकिस्तान के खिलाफ टी20i में बतौर ओपनिंग जोड़ी सबसे बड़ी है। शुभमन 28 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 47 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अभिषेक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को नहीं बख्शा। उन्होंने 39 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाए।

ये भी पढ़िए- IND vs PAK: भारतीय गेंदबाजों के सामने आने से डरा पाकिस्तान का यह बल्लेबाज, टीम को बदलनी पड़ी ओपनिंग जोड़ी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!