IND vs PAK: सुर्यकुमार यादव ने फिर पाकिस्तान की उतारी इज्जत, दुबई में टॉस के बाद नहीं मिलाया हाथ

Published : Sep 21, 2025, 10:32 PM IST
ind vs pak asia cup 2025 super 4

सार

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर चार राउंड का मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 172 रनों का टारगेट रखा है। सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया। 

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर चार में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट से दूसरा मौका है, जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है। ग्रुप स्टेज में जब दोनों के बीच भिड़ंत हुई थी, तब वहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया था। लेकिन, पिछली बार के जैसे ही इस बार भी सूर्यकुमार यादव चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने एक बार फिर से पाकिस्तान के कप्तान से हैंडशेक नहीं किया है। पहले से इस मुद्दे की लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गर्म है।

सूर्यकुमार यादव ने फिर नहीं किया हैंड शेक

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के साथ हैंड शेक नहीं किया। सुर्य ने टॉस खत्म होने के बाद टीम की लिस्ट सलमान की नहीं, बल्कि सीधे अंपायर को सौंप दी। इसके बाद प्रेजेंटेशन में कमेंटेटर से बातचीत की और निकल गए। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान से आंखें तक नहीं मिलाई। वैसे तो क्रिकेट में टॉस के बाद कप्तान एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, जो खेल भावना दर्शाती है। लेकिन, इस समय इंडिया और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं, जिसका असर क्रिकेट में भी देखने को मिल रहा है।

पिछले मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नहीं किया हैंड शेक

14 सितंबर को जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, तो उस समय सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई थी। दुबई में खेले गए उस मैच में न भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाथ मिलाया और ना ही किसी खिलाड़ी ने मैच समाप्ति के बाद हैंड शेक किया। मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में चल दिए। उसके ऊपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुस्सा भी जाहिर किया था और आईसीसी से शिकायत करके मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, लेकिन ICC ने एक भी नहीं सुनी और रेफरी को हटाने से इनकार किया।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Score Live, Asia Cup 2025: पाकिस्तान की धमाकेदार फिनिश, टीम इंडिया के सामने 172 रनों का लक्ष्य

भारत के सामने पाकिस्तान ने रखा 172 रनों का टारगेट

सुपर चार में इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अच्छी वापसी की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने बोर्ड पर 20 ओवरों में 171 रन लगाए हैं और टीम इंडिया के सामने 172 का टारगेट सेट किया है। पाकिस्तान की बल्लेबाजी में साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह इस मैच में महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 45 रन खर्च किए।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारतीय गेंदबाजों के सामने आने से डरा पाकिस्तान का यह बल्लेबाज, टीम को बदलनी पड़ी ओपनिंग जोड़ी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Jasprit Bumrah Birthday: महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, लग्जरी लाइफ जीते हैं बुमराह
IND vs SA, 3rd ODI: 2025 का आखिरी वनडे मैच, भारत- साउथ अफ्रीका कौन जीतेगा आखिरी मैच का रण?