IND vs PAK: दुबई में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ... तो कौन मारेगा बाजी?

Published : Sep 21, 2025, 04:48 PM IST
ind vs pak asia cup 2025 super four

सार

Ind vs Pak Asia Cup 2025: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर चार का मुकाबला खेला जाने वाला है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगी। क्या इस मुकाबले में बारिश होने की संभावना है? अगर हुई तो किसे फायदा होगा? 

IND vs PAK Dubai Weather Report: एशिया कप 2025 में सुपर चार का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे होगी, जबकि टॉस शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। जब भी दोनों टीमों का सामना-सामना होता है, तब फैंस का जोश सातवें आसमान पर रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। हालांकि, कई फैंस के मन में यह सवाल होंगे कि क्या मैच में बारिश की संभावना है? अगर बारिश होगी तो किसे फायदा होगा? आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं...

आज भारत-पाक मैच में दुबई का मौसम कैसा रहने वाला है?

भारत और पाकिस्तान का यह बड़ा मुकाबला दुबई में होना वाला है। उससे पहले वहां के मौसम पर नजर डालें, तो 21 सितंबर का मौसम यूएई में एकदम क्लीन रहने की संभावना है। इसके अलावा वहां का औसत टेंप्रेचर 32° सेल्सियस रहेगा और 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। चुकीं, दुबई खाड़ी में स्थित देश है, जहां बरसात होने की संभावना ज्यादा नहीं रहती है। इस हिसाब से देखें, तो भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच इस महामुकाबले में भी बरसात की संभावना न के बराबर होगी।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: आज दुबई में फिर कटेगी पाकिस्तान की नाक, टीम इंडिया की जीत के लिए देश में पूजा-अर्चना शुरू

भारत और मैच में पाकिस्तान बारिश बाधा बनती है तो क्या होगा?

दुबई के खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड में फैंस को दोनों टीमों के बीच पूरा मैच देखने को मिलने वाला है। मैच के दौरान मौसम को लेकर किसी प्रकार की रुकावट आने की संभावना नहीं है। उसके बावजूद भी यदि इंद्रदेव कुछ करते हैं, तो फिर इस मैच का क्या होगा? किसे फायदा मिलेगा? यही आप सोच रहे होंगे। इसपर हम आपको बता दें कि मैच पूरा न होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे।

मैच रद्द होने पर भारत और पाकिस्तान को कितने अंक मिलेंगे?

इस एशिया कप में सुपर चार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इस दौरान सभी चार टीमों का सामना 1-1 बार एक-दूसरे से होगा। जो टीम जीतेगी, उसे 2 अंक मिलेंगे, जबकि मुकाबला रद्द होने पर अंक शेयर हो जाएंगे। ऐसे में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द होता है, तो दोनों को एक-एक प्वाइंट मिलेंगे। उसके बाद अगले बचे हुए मुकाबलों में जीत दर्ज करनी जरूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Super Four: दुबई में फिर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की बैंड बजाएंगे ये 3 भारतीय गेंदबाज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!