IND vs PAK: आज दुबई में फिर कटेगी पाकिस्तान की नाक, टीम इंडिया की जीत के लिए देश में पूजा-अर्चना शुरू

Published : Sep 21, 2025, 03:47 PM IST
ind vs pak super 4 match

सार

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आपस में मैदान पर टकराने के लिए तैयार हैं। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम के हाथों पाकिस्तान को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस बार भी दुबई में कुछ ऐसा ही माहौल बनने जा रहा है। 

IND vs PAK Asia Cup 2025: आज एशिया कप 2025 में दूसरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच सुपर चार का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच का लाइव प्रसारण रात 8 से शुरू होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक बार फिर से दुबई के खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान को पस्त करेगी। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी। अब इंडिया के पास प्रहार करने की दूसरा अवसर है। टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं।

एशिया कप 2025 में दूसरी बार भारत बनाम पाकिस्तान

एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस का जोश हाई है। हजारों फैंस के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में माहौल जमने वाला है। इस टूर्नामेंट में दूसरी बार हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा। टीम इंडिया के फैंस को अपने खिलाड़ियों पर फुल कॉन्फिडेंस है। उन्हें इस बात पर पूरा विश्वास भी है कि भारतीय टीम फिर से पाकिस्तान को शर्मनाक तरीके से हराएगी। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले को लेकर देश के कोने-कोने से क्रिकेट फैंस के रिएक्शंस आ रहे हैं।

टीम इंडिया की जीत के लिए देश में पूजा-अर्चना शुरू

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। सभी क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं और भगवान से भी आशीर्वाद मांग रहे हैं, ताकि पाकिस्तान को एक बार फिर पराजित किया जा सके। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से भारतीय समर्थक हाथों में पोस्टर और घंटी लेकर 'जीतेगा भाई जीतेगा, इंडिया जीतेगा' के नारे लगा रहे हैं।

ये भी पढ़िए- एशिया कप 2025 फिर मुंह की खाने के लिए भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगा पाकिस्तान! डरा रहे ये आंकड़े

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी20i में आंकड़े

एशिया कप टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान के बीच रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो अब तक कुल 4 बार दोनों टीमों का सामना हुआ है। इस दौरान भारत ने 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि सिर्फ एक में ही पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है। साल 2016 में भारत ने 5 विकेट से जीता, 2022 में भारत 5 विकेट से जीता, 2023 में पाकिस्तान 5 विकेट से जीता और 2025 ग्रुप स्टेज मैच में भारत 7 विकेट से जीता। गौर करने वाली बात यह है, कि 4 में से 3 मुकाबले दुबई में ही खेले गए हैं और चौथी बार दोनों टीमों का सामना भी इसी मैदान में होने जा रहा है।

ये भी पढ़िए- IND vs PAK Super Four: दुबई में फिर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की बैंड बजाएंगे ये 3 भारतीय गेंदबाज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार