Asia Cup 2025 India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला होने वाला है। ये मैच 21 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

India vs Pakistan Super-4 Match: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले शुरू हो गए हैं, जिसका दूसरा मुकाबला रविवार, 21 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इससे पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले में 14 सितंबर को दोनों टीम में आमने सामने थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। अब भारत और पाकिस्तान दोबारा एशिया कप के मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है। लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान को ये आंकड़े देखकर डर जरूर लग रहा होगा।

एशिया कप 2025 वीडियो

एशिया कप 2025 भारत-पाकिस्तान के रिकॉर्ड

एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 20 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 11 बार जीत दर्ज की, तो पाकिस्तान केवल 6 बार ही जीत पाया और तीन मुकाबले बेनतीजा भी रहे। ये आंकड़े वनडे और टी20 फॉर्मेट दोनों को मिलाकर है। अगर टी20 फॉर्मेट की बात की जाए तो दोनों के बीच 4 मैच हुए, जिसमें 3 भारत ने और 1 मैच पाकिस्तान ने जीता।

और पढ़ें- एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले चोटिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, खेलने पर संशय

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की परफॉर्मेंस

एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान की परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो भारत यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराकर ग्रुप ए में नंबर एक पर रहा। वहीं, पाकिस्तान की टीम 3 में से 2 मैच जीती और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। पाकिस्तान ने ओमान और यूएई जैसी टीमों को हराया था। वहीं, भारत से वो हार गया था।

क्या भारत के खिलाफ खेलने से मन करेगा पाकिस्तान?

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को हुए मुकाबले में टॉस के वक्त और मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद पाकिस्तान तिलमिला उठा और उसने एसीसी और आईसीसी में इसकी शिकायत भी की, लेकिन भारत के ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया गया। दरअसल, ये एक खेल भावना होती है, कोई नियम नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान क्या नया ड्रामा करती है और खेलने से क्या मना करती है?

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: 20 सितंबर से शुरू होंगे सुपर-4 के मुकाबले, जानें पूरा शेड्यूल और कहां देखें मैच

भारत बनाम पाकिस्तान पॉसिबल प्लेइंग 11

भारतीय टीम- शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, , शिवम दुबे, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान टीम- साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद।