IND vs PAK Super Four: दुबई में फिर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की बैंड बजाएंगे ये 3 भारतीय गेंदबाज

Published : Sep 21, 2025, 02:34 PM IST
india vs pakistan super four asia cup 2025

सार

India vs Pakistan: आज भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरचार का दूसरा मुकाबला दुबई में होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा हरा दिया था।  

IND vs PAK Super Four Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। आज सुपर चार का दूसरा और सबसे बड़ा मैच इन दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। पिछली बार जब ग्रुप स्टेज में दोनों का सामना हुआ था, तब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा हराया था। इसके अलावा भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। ऐसे में सुपर 4 में भी पहली जीत दर्ज करके भारत फाइनल की राह आसान करना चाहेगा। उसके लिए इन 3 भारतीय गेंदबाजों को दमदार प्रदर्शन करना होगा...

पाकिस्तान के खिलाफ जब मुकाबले की बारी आती है, तब टीम इंडिया के खिलाड़ियों में एक अलग ही जोश भर जाता है। गेंदबाजों की गेंदें भी ज्वालामुखी की तरह पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने आती है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है, कि वो कौन से 3 गेंदबाज हैं जो पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी बजा सकते हैं। आइए उनके ऊपर नजर डालते हैं।

जसप्रीत बुमराह

वर्तमान में टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कहलाते हैं। खासकर पाकिस्तान के खिलाफ जब बुमराह खेलते हैं, तो उनका प्रदर्शन का लेवल और अधिक बढ़ जाता है। जसप्रीत ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 14.85 का एवरेज और 15.4 की स्ट्राइक रेट से 7 विकेट लिए हैं। ऐसे में एक बार फिर से उनके सामने पाकिस्तान की टीम होगी और वो इस सिचुएशन में भारत के लिए गेम चेंजर बन सकते हैं।

हार्दिक पांड्या

अब जब बात पाकिस्तान और भारत ने मुकाबले की हो रही है, तो दुनिया के नंबर वन टी20i ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कहां पीछे रह सकते हैं। हार्दिक ने ग्रुप स्टेज में इस टीम के खिलाफ पारी की पहली ही गेंद पर सैम अयूब को बाहर का रास्ता दिखाया था। उसके बाद फिर कभी पाकिस्तान की टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई। पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में कमल के रिकॉर्ड बतौर गेंदबाज के रूप में बने हैं। उन्होंने सात T20 इंटरनेशनल 13.57 की औसत और 10.5 की स्ट्राइक रेट से कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं। एसएमएस सुपरचार के मुकाबले में भी इस खिलाड़ी पर सभी भारतीय फैंस की निगाहें होंगी।

ये भी पढ़िए- एशिया कप 2025 फिर मुंह की खाने के लिए भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगा पाकिस्तान! डरा रहे ये आंकड़े

कुलदीप यादव

इसे एशिया कप 2025 में दुबई की पिच पर चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रुप स्टेज के मुकाबले में कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग गेंदबाजी की थी। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 18 रन दिए थे और तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। ऐसे में एक बार फिर सुपरचार में कुलदीप का सामना पाकिस्तान के बल्लेबाजों से होने वाला है। वह चाहेंगे, कि इस मैच में उनका प्रदर्शन पाकिस्तान टीम के खिलाफ और ज्यादा बेहतर हो जाए।

ये भी पढ़िए- SL vs BAN: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से रौंदा, सुपर चार में मिली पहली जीत

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL