12:03 AM (IST) Sep 22

IND vs PAK Highlights:भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

सुपर चार के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली। शुभमन गिल ने भी 47 रन बनाए। 

11:16 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट

पाकिस्तान के खिलाफ इस बार मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का खाता नहीं खुला है। हारिस रउफ की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में वो कैच आउट हुए हैं। 

11:11 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:पाकिस्तान को मिली पहली सफलता, शुभमन गिल आउट

पाकिस्तान को पहली सफलता 105 रनों के स्कोर पर मिली है। अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 47 रन बनाकर फहीम अशरफ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

10:56 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:अभिषेक शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा का बल्ला गरजा है और उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों पर शतक लगाया है। एशिया कप में उनका यह पहला अर्धशतक है। भारत का स्कोर 8 ओवर में 96/0 है। 

10:49 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:पहला पावरप्ले भारत के नाम, शुभमन-अभिषेक का जलवा

पाकिस्तान के सामने 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 69 रन बना दिए हैं। शुभमन गिल 35 और अभिषेक शरमा 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10:02 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा साहिबजादा फरहान ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सैम अयूब 21, मोहम्मद नवाज 21, फहीम अशरफ 20*, सलमान अली आगा 17*, फखर जमान 15 और हुसैन तलत ने 10 रन बनाए। भारत की ओर सए गेंदबाजी में शिवम दुबे ने 2 विकेट, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन दिए।

09:19 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को तीसरा झटका दे दिया है। कुलदीप यादव ने हुसैन को 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर कैच आउट कर दिया है। अच्छी शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा रही है। पाक का स्कोर- 13.3 ओवर में 113/3 है। 

08:56 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:10 ओवर के बाद मजबूत स्थिति में पाकिस्तान, फरहान ने पूरा किया अर्धशतक

भारत के खिलाफ सुपर चार में पाकिस्तान की बल्लेबाजी शानदार नजर आ रही है। फरहान ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। सैम अयूब भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 15 गेंदों पर 21 रन बनाए हैं। पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर, 91/1 है। 

08:39 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:6 ओवर के बाद अच्छी स्थिति में पाकिस्तान की बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की है। पाकिस्तान की पारी में 6 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन है। साहिबजादा फरहान 29 और सैम अयूब 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। फखर जमान 15 रन बनाकर आउट हुए हैं। 

08:18 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान को पहला झटका तीसरे ओवर में दिया है। तेजी से रन बना रहे फखर जमान को उन्होंने कीपर के हाथों कैच आउट करवाया। जमान ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए। 

07:37 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:पाकिस्तान की प्लेइंग 11

मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/बल्लेबाज), सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद नवाज, हुसैन तलत, फ़हिम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ, अबरार अहमद।

07:35 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:टीम इंडिया की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजु सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

07:34 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में 2 बदलाव हुए हैं, जिसमें वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। 

07:07 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी20i में हेड टू हेड आंकड़े

एशिया कप टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान के बीच रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो अब तक कुल 4 बार दोनों टीमों का सामना हुआ है। इस दौरान भारत ने 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि सिर्फ एक में ही पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है। साल 2016 में भारत ने 5 विकेट से जीता, 2022 में भारत 5 विकेट से जीता, 2023 में पाकिस्तान 5 विकेट से जीता और 2025 ग्रुप स्टेज मैच में भारत 7 विकेट से जीता। गौर करने वाली बात यह है, कि 4 में से 3 मुकाबले दुबई में ही खेले गए हैं और चौथी बार दोनों टीमों का सामना भी इसी मैदान में होने जा रहा है।

07:05 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/बल्लेबाज), सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फ़हिम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ, अबरार अहमद।

05:22 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:टीम इंडिया की प्लेइंग में हो सकते हैं ये 3 बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में टीम इंडिया में 3 बदलाव होने की संभावना है। आज के मैच में हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, अक्षर पटेल को ओमान के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। ऐसे में उनकी जगह पर रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। 

टीम इंडिया संभावित 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजु सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती। 

05:15 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:आज पाकिस्तान के सामने इन 3 भारतीय गेंदबाजों पर होंगी नजरें

पाकिस्तान के खिलाफ जब मुकाबले की बारी आती है, तब टीम इंडिया के खिलाड़ियों में एक अलग ही जोश भर जाता है। गेंदबाजों की गेंदें भी ज्वालामुखी की तरह पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने आती है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है, कि वो कौन से 3 गेंदबाज हैं जो पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी बजा सकते हैं। आइए उनके ऊपर नजर डालते हैं।

Read Full Story
05:13 PM (IST) Sep 21

IND vs PAK Highlights:दुबई में आज मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है?

एशिया कप 2025 में सुपर चार का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे होगी, जबकि टॉस शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। जब भी दोनों टीमों का सामना-सामना होता है, तब फैंस का जोश सातवें आसमान पर रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। हालांकि, कई फैंस के मन में यह सवाल होंगे कि क्या मैच में बारिश की संभावना है? अगर बारिश होगी तो किसे फायदा होगा? आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं...

Read Full Story