Emerging Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से चटाई धूल, राजवर्धन के 5 विकेट- साईं सुदर्शन का नाबाद शतक

ACC Mens Emerging Asia Cup 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के हीरो साईं सुदर्शन और राजवर्धन रहे हैं।

 

Emerging Asia Cup 2023. इमर्जिंग एशिया कप में भारत की ए टीम ने पाकिस्तान की ए टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की और 205 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय युवाओं ने 8 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया है। भारत की जीत में राजवर्धन हंगरगेकर के 5 विकेट और भारत के दो बल्लेबाजों की हाफ सेंचुरीज का बड़ा योगदान रहा है।

भारत ने 8 विकेट से जीता मैच

Latest Videos

भारत को कुल 206 रनों का टार्गेट मिला था जिसके जवाब में भारतीय खिलाड़ियों ने तेज शुरूआत की। टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा और साईं सुदर्शन ने तूफानी शुरूआत की। दोनों ने 10 ओवर में ही 50 रन ठोंक डाले और कोई विकेट भी नहीं गिरा। भारत को पहला झटका 58 के स्कोर पर लगा जब अभिषेक शर्मा सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद निकिन जोस ने 58 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इसके बाद साईं सुदर्शन ने भी नाबाद सेंचुरी 104 रन जड़कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। साईं सुदर्शन और निकिन जोस के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई और भारत ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है।

पाकिस्तान ने बनाए 205 रन

पाकिस्तान ए ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 205 रन बनाए हैं। भारत के तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को 205 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान का पहला विकेट सईम अयूब का गिरा। अगले ही ओवर में हंगरगेकर ने दूसरा विकेट लिया और यूसुफ को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रियान पराग ने फरहान को 35 रनों पर आउट किया। पाकिस्तान ने 23वें ओवर में ही 78 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान मोहम्मद हारिस 14 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान का 7वां विकेट मुबस्सिर खान के तौर 148 रनों पर गिरा। कासिम अकरम ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए और हंगरगेकर का शिकार बने। हंगरगेकर ने 48वें ओवर में मोहम्मद वसीम और दहानी का विकेट लेकर पाकिस्तान को 205 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

भारत ए की टीम- साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, यश ढुल, रियान पराग, राजवर्धन हंगरगेकर, निकिन जोस, नीतीश रेड्डी, निशांत सिंधु, मानव सुतार, हर्षित राणा।

पाकिस्तान ए की टीम- मोहम्मद हारिस, सायम अय्यूब, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, शहनवाज दहानी, कामरान गुलाम, फरहान, ओमेर युसूफ, कासिम खान, मुबस्सिर खान, मेहरान मुमताज।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से शुरू होगी एशिया कप की जंग, 17 सितंबर को फाइनल- जानें क्या होगा पूरा शेड्यूल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025